1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. ‘पूरा देश, सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं’, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बोल
‘पूरा देश, सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं’, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बोल

‘पूरा देश, सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं’, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बोल

0
Social Share

जबलपुर, 16 मई। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से उभरा विवाद अभी थमा भी नहीं कि अब राज्य के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने जबलपुर में सिविल डिफेंस के एक कार्यक्रम में कहा कि पूरा देश, सैनिक और देश की सेना पीएम मोदी की चरणों में नतमस्तक है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। साथ ही जगदीश देवड़ा पर इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, जबलपुर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान जगदीश देवड़ा ने यह बात कही है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद उनके मन में बहुत गुस्सा था। आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उन्हें मारा। महिलाओं के सामने उनके पतियों को गोली मार दी गई। इस घटना से पूरे देश में तनाव था।

आतंकियों को जब तक हम खत्म नहीं करेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे

जगदीश देवड़ा ने आगे कहा, ‘जिन आतंकवादियों ने महिलाओं के सिंदूर मिटाने का काम किया है और जो लोग आतंकवादियों को पाल रहे हैं, उन्हें जब तक हम खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।’ उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरा देश और देश की सेना उनके चरणों में नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। इसका मतलब है कि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, वह सराहनीय हैं।

देवड़ा के इस बयान पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि सेना किसी व्यक्ति विशेष के प्रति नहीं, बल्कि देश के प्रति वफादार होती है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code