मधुसूदन मिस्त्री का शशि थरूर पर पलटवार – ‘पार्टी और मीडिया के सामने आपके दो अलग-अलग चेहरे थे’
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में धांधली को लेकर पार्टी में नया घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आज शशि थरूर को आंतरिक चुनावों में बेहद गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को लेकर उनकी आलोचला की। पार्टी के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने थरूर के चीफ पोलिंग एजेंट सलमान सोज के जरिए उनपर पर हमला बोला है।
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, ‘शशि थरूर के पोलिंग एजेंट के दो चेहरे हैं। एक मेरे सामने था, जिसमें आप हमारे जवाबों से संतुष्ट थे। दूसरा वो, जिसमें आप मीडिया के सामने जाकर ये सारे आरोप लगाने लगे। हमने आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और इसके बावजूद आप केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण पर आपके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए मीडिया के पास गए।’
थरूर ने वोटों की गिनती को लेकर उठाए थे सवाल
उल्लेखनीय है कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को बड़े अंतरों से हराकर मल्लिकार्जुन खड़गे नए कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं। 19 अक्टूबर को इसे ही वोटों की गिनती हुई, शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने मिस्त्री को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में परेशान करने वाले तथ्यों को चिह्नित करते हुए राज्य में वोट रद करने की मांग की। हालांकि, शशि थरूर ने इसे लेकर बाद में खेद व्यक्त किया कि तमाम सावधानी के बाद भी आंतरिक पत्र लीक हो गया था। उन्होंने इसे भूल समझकर आगे बढ़ने की बात कही।
एक तिल से पहाड़ बनाने की कोशिश
मधुसूदन मिस्त्री ने लिखा, ‘हमने आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था, इसके बावजूद आपने मीडिया में यह आरोप लगाया कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण आपके खिलाफ साजिश कर रहा है। यह धारणा बनाकर आपने एक तिल से पहाड़ बनाने की कोशिश की कि पूरी कवायद आपकी उम्मीदवारी के प्रति अनुचित थी।’
24 वर्षों बाद गांधी परिवार से हटकर अध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित मल्लिकार्जुन खड़गे 24 वर्षों के बाद गांधी परिवार से हटकर पार्टी अध्यक्ष चुने गए। अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को उन्होंने चुनाव में 6825 वोटों से शशि थरूर को हराया। बुधवार को आए रिजल्ट में खड़गे को जहां 7897 वोट मिले, वहीं थरूर के खाते में 1072 वोट मिले। खड़गे 26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे।