लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन समेत 3 जगहों पर बम की धमकी से मचा कोहराम, जानें फिर क्या हुआ
लखनऊ, 8 दिसंबर। लखनऊ में एक बार फिर तीन अलग-अलग स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया। जैसे ही यह सूचना लखनऊ पुलिस को मिली, पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई। आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और बम स्क्वायड की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ चप्पे-चप्पे की चेकिंग करने लगी। इस सर्च ऑपरेशन में कहीं भी कोई विस्फोटक सामान और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, डायल 112 के जरिए कॉलर ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, आलमबाग बस स्टैंड परिसर और चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद आलमबाग थाने की पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) की संयुक्त टीम ने आलमबाग बस स्टैंड परिसर और उसके आसपास संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की, लेकिन चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल आलमबाग बस स्टैंड पर बम होने की सूचना झूठी और भ्रामक पाई गई है।
ऐसे ही लखनऊ के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पूरे मेट्रो स्टेशन को खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ता ने मेट्रो स्टेशन की छानबीन की, लेकिन यहां भी कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। ये सूचना भी फर्जी निकली। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। ठीक इसी तरह चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
अब झूठी सूचना देने वाले आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से पुलिस को बम की सूचना मिली थी, वो स्विच ऑफ जा रहा है। आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। एडीसीपी मनीषा सिंह ने बम की सूचना को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।