आईपीएल-18 : पूरन-मार्श के विस्फोटक प्रहारों से LSG की तीसरी जीत, चैम्पियन केकेआर रोमांचक संघर्ष में परास्त
कोलकाता, 8 अप्रैल। निकलस पूरन (नाबाद 87 रन, 36 गेंद, आठ छक्के, सात चौके) व मिचेल मार्श (81 रन, 48 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) के विस्फोटक प्रहार गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर कुछ ज्यादा ही भारी गुजरे और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने मंगलवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के हाई स्कोरिंग मैच में मेजबानों को रोमांचक संघर्ष के पश्चात चार रनों के संकीर्ण अंतर से हरा दिया।
Thorough entertainment at the Eden Gardens 🏟 🍿
And it's the Rishabh Pant-led @LucknowIPL that prevail in a thrilling run fest 🥳
They bag 2️⃣ crucial points with a 4️⃣-run victory over #KKR 👏
Scorecard ▶ https://t.co/3bQPKnxnJs#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/31clVQk1dD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
सुपर जाएंट्स ने खड़ा किया सत्र का सर्वोच्च स्कोर
ईडन गॉर्डन्स में सिक्के की उछाल गंवाने वाले एलएसजी ने एडन मार्करम (47 रन, 28 गेंद, दो छक्के, चार चौके), मार्श व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पूरन के बीच निभीं दो बहुमूल्य भागीदारियों के सहारे तीन विकेट पर ही 238 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। मौजूदा सत्र में यह तीसरा मौका था, जब लखनऊ टीम 200 के पार पहुंची, लेकिन यह सीजत का सर्वोच्च स्कोर था।
Mishti doi for the team tonight 💙 pic.twitter.com/LnUzcG8Vy1
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2025
रहाणे, अय्यर व रिंकू के प्रयास केकेआर को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके
जवाबी काररवाई में कप्तान अजिंक्य रहाणे (61 रन, 35 गेंद, दो छक्के, आठ चौके), वेंकटेश अय्यर (45 रन, 29 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व अंतिम क्षणों में रिंकू सिंह (नाबाद 38 रन, 15 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के अथक प्रयासो के बावजूद कलकतिया टीम सात विकेट पर 234 रनों तक जाकर ठहर गई।
पिछले हफ्ते घर में पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पटखनी देने वाले एलएसजी ने इस परिणाम के साथ पांच मैचों में तीसरी जीत से छह अंक लेकर स्वयं को अंक तालिका में चौथे स्थान पर ला खड़ा किया है वहीं घरेलू मैदान पर दूसरी व पांच मैचों में तीसरी हार के बाद केकेआर एक पायदान खिसककर छठे स्थान पर चला गया है।
Picture Perfect Partnership 🤝💜 pic.twitter.com/9EPCUy2Qyf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 8, 2025
रहाणे ने नरेन व वेंकटेश संग की दो अच्छी भागीदारियां
देखा जाए तो कठिन लक्ष्य के सामने केकेआर ने तेज शुरुआत की, लेकिन आकाशदीप (2-55) ने तीसरे ही ओवर में 37 के योग पर क्विंट डिकॉक (15 रन, नौ गेंद, दो छक्के) को पगबाधा कर दिया। हालांकि रहाणे ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली और सुनील नरेन (30 रन, 13 गेंद, दो छक्के, चार चौके) संग 23 गेंदों पर ही 54 रनों की विद्युतीय साझेदारी कर दी।
GAME ON, courtesy of the skipper 👊🫡
Ajinkya Rahane notches up his 2️⃣nd 5️⃣0️⃣ of #TATAIPL 2025! 🙌#KKR need 90 runs in 8 overs.
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#KKRvLSG | @KKRiders | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/1556wwfFfg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
20 गेंदों के भीतर गिर गए केकेआर के 5 विकेट
दिग्वेश राठी ने सातवें ओवर में सुनील की विदाई की तो वेंकटेश अय्यर के रूप में रहाणे को, जिन्होंने सत्र का दूसरा पचासा जड़ा, फिर योग्य साथी मिल गया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर ही 71 रन जोड़ दिए तो एकबारगी लगा कि केकेआर की जीत अब ज्यादा दूर नहीं है। लेकिन 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर (2-52) ने 162 के योग पर रहाणे को क्या लौटाया कि 20 गेंदों पर 23 रनों के भीतर पांच बल्लेबाज लौट गए।
Rinku's six-sense! 💜
150 and counting pic.twitter.com/7w4q7f4So0— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 8, 2025
रिंकू व हर्षित अंतिम ओवर में बिश्नोई के खिलाफ 24 रन नहीं ले सके
केकेआर को अब 23 गेंदों पर 54 रनों की दरकार थी और मामला कठिन लग रहा था। लेकिन रिंकू ने अपना अंदाज दिखाया और हर्षित राणा (नाबाद 10 रन, नौ गेंद, दो चौके) संग टीम को लक्ष्य के एकदम करीब पहुंचा दिया। फिलहाल रवि बिश्नोई (1-47) ने अंतिम ओवर में 24 रनों का बचाव करते हुए लखनऊ को रोमांचक जीत दिला दी।
मिचेल मार्श व मार्करम ने 62 गेदों पर 99 रन जोड़े
इसके पूर्व सुपर जाएंट्स की पारी में मार्करम व मिचेल मार्श ने 62 गेंदों पर ही 99 रनों की तेज भागीदारी कर दी। हर्षित राणा (2-91) ने 11वें ओवर में मार्करम को बोल्ड मारा तो नए बल्लेबाज पूरन का बल्ला कहीं ज्यादा आक्रामक हो उठा।
Dial M&M for fiery starts 🔥 pic.twitter.com/6kPr4LgOqI
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2025
मार्श ने सत्र के 5 मैचों में जड़ा चौथा पचासा
दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 30 गेंदों पर आई 71 रनों की भागीदारी के बीच मार्श ने जहां सत्र के पांच मैचों में चौथा पचासा जड़ा वहीं पूरन ने 21 गेंदों पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया। रसेल ने 16वें ओवर में मार्श पर विराम लगाया तो पू्रन ने अब्दुल समद (छह रन) को एक छोर पर खड़ा रखते हुए 18 गेंदों पर 51 रनों की एक और विस्फोटक भागीदारी कर दल को सीजन का सर्वोच्च स्कोर प्रदान कर दिया। डेविड मिलर चार रन बनाकर पूरन के साथ नाबाद लौटे।
बुधवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।
