1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टाटा आईपीएल : एलएसजी के कप्तान राहुल ने बनाया अनूठा भारतीय रिकॉर्ड, लगातार पांचवें सत्र में 500 से ज्यादा रन
टाटा आईपीएल : एलएसजी के कप्तान राहुल ने बनाया अनूठा भारतीय रिकॉर्ड, लगातार पांचवें सत्र में 500 से ज्यादा रन

टाटा आईपीएल : एलएसजी के कप्तान राहुल ने बनाया अनूठा भारतीय रिकॉर्ड, लगातार पांचवें सत्र में 500 से ज्यादा रन

0
Social Share

मुंबई, 19 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन के बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल ने अनूठा भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस क्रम में वह आईपीएल के लगातार पांचवें सत्र में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।

गौरतलब है कि डॉ. डीवाई स्टेडियम में एलएसजी ने आईपीएल इतिहास का नया रिकॉर्ड बना डाला, जब उसकी पारी में एक भी विकेट नहीं गिरा। इस कड़ी में लखनऊ टीम ने क्विंटन डिकॉक (नाबाद 140 रन) और राहुल (नाबाद 68 रन) के बीच रिकॉर्ड अटूट द्विशतकीय भागीदारी की मदद से बिना क्षति 210 रन बनाए। जबाब में केकेआर की टीम भी जबर्दस्त संघर्ष के बीच आठ विकेट पर 208 रनों तक जा पहुंची थी। फिलहाल अंतिम दो गेंदों पर विकेट गिरने के कारण उसे दो रनों की संकीर्ण पराजय झेलनी पड़ी जबकि एलएसजी ने प्लेऑफ का टिकट सुरक्षित कर लिया।

विराट और शिखर 5 अलग-अलग सत्रों में बना चुके हैं 500 से ज्यादा रन

इसी रोमांचक कश्मकश के दौरान राहुल भी अपने नाम अनूठा भारतीय रिकॉर्ड करने में सफल हो गए। मौजूदा सत्र में पहले ही दो शतक (दोनों मुंबई इंडियंस के खिलाफ) ठोक चुके राहुल ने 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में यह कारनामा किया। राहुल के अलावा, विराट कोहली और शिखर धवन ने पांच अलग-अलग सत्रों में 500 से अधिक रन बनाए हैं।

मौजूदा सत्र में दो शतक भी ठोक चुके हैं राहुल

राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले सीजन 2018 में 659 रन बनाए थे। उसके बाद उन्होंने 2019 में 593 रन, 2020 में 670 रन (ऑरेंज कैप) और 2021 में 626 रन बनाए थे। बुधवार को अपनी 68 रनों की पारी की साथ मौजूदा सत्र में उनका आंकड़ा 537 रनों तक जा पहुंचा है और वह सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के अंग्रेज बल्लेबाज जोर बटलर (627 रन) से पीछे हैं। राहुल ने आईपीएल के 108 मैचों में 3,810 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 15वें स्थान पर हैं। इस क्रम में वह 99 पारियों में अब तक चार शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं।

आईपीएल के किसी एक सत्र में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड कोहली के नाम

आईपीएल इतिहास के किसी एक सत्र में सबसे ज्यादा 973 (2016) का रिकॉर्ड अपने पास रखने वाले विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2013 में 634 रन बनाने से पहले 2011 में पहली बार 500 से ज्यादा 557 रन बनाए थे। कोहली ने 2015 में 505 रन बनाए तो 2016 में 973 रनों के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। दो साल बाद 2018 में उन्होंने 14 मैचों में 530 रन बनाए थे।

धवन के पास डेविड वॉर्नर की बराबरी करने का मौका

वहीं इस सीजन में अब तक 421 रन बना चुके पंजाब किंग्स के शिखर धवन के पास डेविड वॉर्नर की बराबरी करने का मौका है, जिन्होंने आईपीएल में छह अलग-अलग वर्षों में 500 से अधिक रन बनाए हैं। शिखर ने दिल्ली के लिए खेलते हुुुए पहले 2012 में 569 रन बनाए थे। उसके बाद 2016 में 501 रन, 2019 में 521, 2020 में 618 रन और 2021 में 587 रन बनाए। इस दौरान 2018 में वह तीन रनों से यह आंकड़ा छूने से रह गए थे।

वॉर्नर के नाम छह सत्रों में 500 से ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा छह सत्रों में 500 से ज्यादा रनों के रिकॉर्डधारी वॉर्नर का जहां तक सवाल है तो इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वह 427 रन बना चुके हैं। दिल्ली को अभी लीग चरण में अपना अंतिम मैच मुंबई इंडियंस से खेलना है। यदि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंची तो उसे कम से एक और मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान वॉर्नर सातवीं बार 500 का आंकड़ा पार सकते हैं, जो अब तक पांच पचासा जड़ चुके हैं।

वॉर्नर के शानदार सफर में बाधक बना 2018 का प्रतिबंध

इसमें कोई शक नहीं कि वॉर्नर का 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक भूलने जैसा सीजन था, लेकिन वह आईपीएल में सबसे महान मैच विजेताओं में से एक हैं। उन्होंने 2014 से 2020 के बीच छह वर्षों में 528 (वर्ष 2014), 562 (2015), 848 (2016), 641 (2017), 692 (2019) और 548 रन (2020) बनाए हैं। हालांकि वर्ष 2018 में वह आईपीएल नहीं खेल सके थे क्योंकि तब बॉल टेम्परिंग के आरोप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा रखा था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code