1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जुबिन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, सिद्धार्थ शर्मा पर सिंगर की हत्या में शामिल होने का आरोप
जुबिन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, सिद्धार्थ शर्मा पर सिंगर की हत्या में शामिल होने का आरोप

जुबिन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, सिद्धार्थ शर्मा पर सिंगर की हत्या में शामिल होने का आरोप

0
Social Share

गुवाहाटी, 27 सितम्बर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि सिंगापुर नॉर्थईस्ट फेस्ट के आयोजक और जुबीन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की गई है। जांच एजेंसियां मामले की गहन पड़ताल कर रही हैं और जिम्मेदार लोगों पर सख्त काररवाई की जाएगी।

बॉलीवुड फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से पूरे देश में लोकप्रिय हुए जुबिन गर्ग के अचानक निधन से पूरे असम और पूर्वोत्तर में शोक की लहर है। सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर पहुंचे 52 वर्षीय गर्ग वहीं स्कूबा डाइविंग करते वक्त हादसे हो गए थे। पुलिस ने तुरंत उन्हें समुद्र से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

हालांकि जल्द ही जबिन की हत्या की साजिश का आरोप सामने आया और असम CID ने कई FIR के आधार पर जांच शुरू की। उनकी मौत के परिस्थितियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जिसमें आरोपों में आपराधिक साजिश और संवेदनशील ह्त्या शामिल हैं। शुरुआत में गुवाहाटी में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जो सिंगापुर में जुबिन गर्ग की मौत से जुड़े असम में दर्ज 55 से अधिक FIRs में आरोपित हैं। जुबिन के अंतिम संस्कार और चार दिन की शोक अवधि पूरी होने के बाद गत मंगलवार (23 सितम्बर) को जांच शुरू हुई।

जिन चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई, उनमें नार्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता, जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी व व्यवसायी संजीव नारायण शामिल हैं। इन सभी पर जुबिन गर्ग की मौत की साजिश में शामिल होने का संदेह है।

SIT ने सिद्धार्थ के घर चलाया था तलाशी अभियान

इसी कड़ी में गुवाहाटी के दतलपारा क्षेत्र में जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के घर SIT ने तलाशी अभियान चलाया था। CID की टीम परिसर में पहुंची और करीब दो घंटे तक तीन मंजिला इमारत के बाहर तैनात रही थी। इसके बाद अधिकारियों ने फ्लैट नंबर 3A में प्रवेश किया। इस 3BHK फ्लैट में सिद्धार्थ शर्मा अपने परिवार के साथ वर्ष 2019 से रह रहे हैं। तलाशी अभियान मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ और करीब एक घंटे तक चला।

छापेमारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में जुबिन गर्ग के प्रशंसक वहां पहुंच गए और SIT की काररवाई पर नाराजगी जताई। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। प्रशंसकों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और सहयोग की अपील की। फिलहाल SIT ने इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code