खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का प्रतीक चिह्न और शुभंकर जारी, यूपी के 4 शहरों में 23 मई से शुरू होंगे खेल
लखनऊ, 5 मई। केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में खेलो इंडिया यूनविर्सिटी गेम्स-2022 के लिए प्रतीक चिह्न, जर्सी, शुभंकर, टॉर्च और एंथेम का शुभारंभ किया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का तीसरा संस्करण 23 मई से तीन जून तक यूपी के चार शहरों में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह लखनऊ के बाबू बनारसीदास यूनिवर्सिटी में 25 मई को होगा।
इस बार खेलेगा भारत…यूपी में
खेलेगा इंडिया, खिलेगा इंडिया
| @myogiadityanath |#KIUG2022 pic.twitter.com/Z7OEOkwNEV
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 5, 2023
200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के 4,700 से अधिक खिलाड़ी 21 खेलों में भाग लेंगे
अनुराग सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश आज हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है। भारत को खेल की महाशक्ति बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना पूरी होगी। उत्तर प्रदेश इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 23 मई से तीन जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सबसे बडे संस्करण का आयोजन कर रहा है। देशभर के 200 सौ से अधिक विश्वविद्यालय के चार हजार सात सौ से अधिक एथलिट इसमें भाग लेंगे। इस संस्करण में 21 खेल खेले जाएंगे।
लखनऊ के अलावा वाराणसी, नोएडा व गोरखपुर में होगा आयोजन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर में किया जाएगा। निशानेबाजी प्रतियोगिता नई दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वॉटर स्पोटर्स नौकायन पहली बार शामिल किया जाएगा। कर्नाटक में आयोजित पिछले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मल्लखंब और योगासन जैसे दो देसी खेल शामिल किए गए थे। इस संस्करण में भी ये खेल शामिल किए गए हैं। इन खेलों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोटर्स और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा – यूपी के हर जिले में बनेगा खेलो इंडिया स्पोर्ट्स केंद्र
खेल मंत्री ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार ने राज्य में खेलों के लिए अच्छी आधारभूत संरचना विकसित की है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया स्पोटर्स केंद्र 15 अगस्त, 2023 तक तैयार हो जाएंगे।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur जी के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, एंथम, जर्सी, मशाल व मैस्कॉट की लॉन्चिंग हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में…
खेलेगा यूपी-बढ़ेगा यूपी-संवरेगा यूपीhttps://t.co/oNLvNADvFT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2023
हर जिले में स्टेडियम व ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम : सीएम योगी
वहीं सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में एक स्टेडियम और ब्लॉक स्तर पर एक मिनी स्टेडियम तैयार कर रही है। प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत में खेल मैदान और ओपन जिम विकसित करने का कार्य भी राज्य में चल रहा है।