1. Home
  2. हिन्दी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. कोरोना संकट : दिल्‍ली में और एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, अब 24 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां
कोरोना संकट :  दिल्‍ली में और एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, अब 24 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां

कोरोना संकट : दिल्‍ली में और एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, अब 24 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां

0
Social Share

नई दिल्‍ली, 16 मई। राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से कम हो रहे कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को और एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादा बिगड़े हालत के चलते दिल्ली में पिछले माह लॉकडाउन लगाया गया था, तब से चौथी बार इसकी मियाद बढ़ाई गई है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में जारी लॉकडाउन को हम सोमवार (17 मई) नहीं, बल्कि और एक हफ्ते तक बढ़ा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से कम हो रहे हैं। लेकिन पिछले दिनों में जो प्रयास किए गए हैं, हम नहीं चाहते कि वे एकदम से खत्म हो जाएं, लिहाजा लॉकडाउन की अवधि 24 मई की भोर में पांच बजे तक बढ़ाई जा रही है।’

गौरतलब है कि दिल्ली में कोविड-19 के पॉजिटिविटी रेट में तब से लेकर अब तक करीब 24% की गिरावट दर्ज की गई  है। लेकिन सरकार कोई मौका नहीं देना चाहती और पिछले तीन हफ्तों से लागू पाबंदियां अगले सप्ताह भी जारी रहेंगी।

  • मेट्रो बंद रहेगी, सार्वजनिक स्थलों पर शादी पर भी रोक

गत सप्ताह जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान मेट्रो का संचालन नहीं हो रहा है। इसके अलावा शादी का कार्यक्रम किसी भी होटल, सामुदायिक केंद्र, बैंक्वेट हॉल या अन्य सार्वजनिक स्थल पर नहीं किया जा सकता। शादियों सिर्फ कोर्ट अथवा घर पर आयोजित की जा सकती हैं। शादियों में 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। इन शादियों में टेंट, डीजे, म्यूजिक सिस्टम, कैटरिंग आदि की बुकिंग की भी मनाही है।

  • दिल्‍ली में 24 घंटे के भीतर 6,500 से कम केस

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6,430 नए केस आ सामने आए, जो गत माह सात अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। इस दौरान 11,592 लोग स्वस्थ हुए और 337 लोगों की मौत हुई। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में अभी कुल 66,295 एक्टिव केस हैं। यानी इतने मरीजों का होम आइसोलेशन या अस्पतलों में इलाज चल रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code