बिहार में भी लॉकडाउन समाप्त, नीतीश सरकार चरणबद्ध तरीके से हटाएगी पाबंदियां, वाहन भी चलेंगे
पटना, 8 जून। कोरोना महामारी के कम होते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार सरकार ने भी राज्य में गत पांच मई से लागू लॉकडाउन समाप्त करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद एक ट्वीट में इस आशय की घोषणा की।
शाम पांच बजे तक खुलेंगे बाजार, नाइट कर्फ्यू नहीं हटेगा
सरकारी निर्देश के अनुसार बुधवार से चरणबद्ध अनलॉक के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे। इसके तहत दुकानों के खोलने का समय शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है। आज तक दुकानें अपराह्न दो बजे तक ही खुल रहीं थीं। रात्रिकालीन कर्फ्यू भी शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। दिन में गाड़ियों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी। इसके साथ निजी कार्यालय भी 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोले जा सकते हैं। अब तक वर्क फ्रॉम होम की ही अनुमति थी। सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति हो सकती है।
राज्य में अब लगभग 8 हजार एक्टिव केस
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन काफी प्रभावी रहा है। ऐसे में सरकार धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। पांच मई को जब लाकडाउन लगाया गया था, तब राज्य में हर दिन कोरोना के करीब 15 हजार मामले सामने आ रहे थे, जो धीरे-धीरे घटते हुए अब एक हजार से नीचे आ गए हैं।
राज्य में अब 8,024 एक्टिव केस हैं। यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सोमवार को राज्य में कुल 762 नए केस दर्ज किए गए जबकि 1,169 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 43 मरीजों की मौत हुई।