1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में मेसी ने सीएम रेड्डी संग खेला फुटबॉल मैच, राहुल गांधी को गिफ्ट की 10 नंबर की जर्सी
हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में मेसी ने सीएम रेड्डी संग खेला फुटबॉल मैच, राहुल गांधी को गिफ्ट की 10 नंबर की जर्सी

हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में मेसी ने सीएम रेड्डी संग खेला फुटबॉल मैच, राहुल गांधी को गिफ्ट की 10 नंबर की जर्सी

0
Social Share

हैदराबाद, 13 दिसम्बर। फुटबॉली दुनिया के मौजूदा शहंशाह अर्जेंटीनी लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर का हैदराबाद चरण, कोलकाता में हुए अव्यवस्थित उद्घाटन कार्यक्रम से बिल्कुल उलट नजर आया। शनिवार की शाम यहां उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की दूधिया रोशनी में मेसी ने खूब समय व्यतीत किया और प्रशंसकों ने भी इसका खूब लुत्फ उठाया।

वस्तुतः दिन में मेसी के GOAT इंडिया टूर के पहले चरण यानी कोलकाता में जो कुछ अव्यवस्था उत्पन्न हुई थी, उसे देखते हुए हैदराबाद कार्यक्रम से पहले उम्मीदें काफी सीमित थीं। लेकिन यहां सबकुछ व्यवस्थित नजर आया।

सीएम रेड्डी ने दागा गोल, राहुल गांधी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम की शुरुआत रेवंत रेड्डी 9s और अपर्णा ऑल-स्टार्स के बीच एक मैत्री मैच से हुई, जिसने कार्यक्रम को हल्का-फुल्का और उत्सवपूर्ण माहौल दिया। किक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद स्टेडियम का शोर अचानक बढ़ गया, जिसने मेसी और उनके दल के आगमन का संकेत दे दिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहले से ही स्टेडियम में मौजूद थे जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने खुद गोल दागते हुए अपनी टीम को 4–0 की बढ़त दिलाई।

मैच को बीच में रोककर लियोनेल मेसी, लुई सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल का स्वागत किया गया। जैसे ही ये तीनों मैदान में उतरे, दर्शकों की तालियों और जयकारों से स्टेडियम गूंज उठा। सीएम रेवंत रेड्डी खुद यह सुनिश्चित करते दिखे कि मेसी के आसपास कोई अनावश्यक भीड़ न जुटे, जिससे स्टैंड्स में बैठे दर्शकों को बिना रुकावट उन्हें देखने का मौका मिला। मेसी और उनके साथी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री और मैदान पर मौजूद बच्चों के साथ हल्की-फुल्की किकअबाउट में हिस्सा लिया।

मेसी ने वर्षों से मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया

कार्यक्रम का समापन एक प्रस्तुति समारोह के साथ हुआ, जहां मेसी ने स्पेनिश में प्रशंसकों को संबोधित किया। उन्होंने वर्षों से मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत में समय बिताना और अपने सफर का हिस्सा रहे समर्थकों से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है, खासकर अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप जीत के दौरान मिले समर्थन को उन्होंने याद किया।

मेसी ने कहा, ‘मैं आज और हमेशा मिले आपके प्यार के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। यहां आने से पहले और पिछले वर्ल्ड कप के दौरान मैंने बहुत कुछ देखा। आपके स्नेह के लिए दिल से धन्यवाद। भारत में आप सभी के साथ ये दिन साझा करना हमारे लिए सम्मान की बात है। मैं बहुत आभारी हूं। धन्यवाद।’

राहुल गांधी से मिले मेसी

प्रस्तुति समारोह के दौरान राहुल गांधी को भी मेसी से संक्षिप्त बातचीत करते देखा गया। राहुल गांधी मैदान पर मेसी और सीएम रेड्डी के साथ खड़े दिखे। फुटबॉल आइकन ने राहुल को अर्जेंटीना की एक साइन की हुई 10 नंबर की जर्सी भी दी। कांग्रेस पार्टी ने भी उस पल का एक क्लिप एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘जब राहुल गांधी लियोनेल मेस्सी से मिलते हैं, GOAT एनर्जी प्रो मैक्स।’ पहले खबरें थीं कि राहुल गांधी भी इस मुकाबले में हिस्सा लेंगे। हालांकि, उन्होंने इस खेल में हिस्सा नहीं लिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code