1. Home
  2. कारोबार
  3. एलआईसी सिर्फ कम्पनी नहीं.. वो वादा है, जो विदेशी रिपोर्टों से नहीं डगमगाता!
एलआईसी सिर्फ कम्पनी नहीं.. वो वादा है, जो विदेशी रिपोर्टों से नहीं डगमगाता!

एलआईसी सिर्फ कम्पनी नहीं.. वो वादा है, जो विदेशी रिपोर्टों से नहीं डगमगाता!

0
Social Share
  • विदेशी आरोपों के बीच भारतीयों का जवाब : एलआईसी पर भरोसा अडिग है
  • एलआईसी ने 120% मुनाफा कमाया — पर वॉशिंगटन पोस्ट को दिखा नुकसान!

भारत में अगर किसी संस्था पर सबसे गहरा भरोसा है, तो वह है एलआईसी — यानी भारतीय जीवन बीमा निगम। यह सिर्फ एक बीमा कम्पनी नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के सपनों और सुरक्षा का प्रतीक है।

छोटे शहर के शिक्षक से लेकर महानगर के पेशेवर तक, हर कोई अपने भविष्य की गारंटी के रूप में एलआईसी को देखता है। किसी की बेटी की शादी हो, किसी का मकान बनाना हो या सेवानिवृत्ति का सहारा — हर जगह एलआईसी मौजूद है।

जैसे महाराष्ट्र के सतारा के रमेश पाटिल। उन्होंने 25 साल पहले एलआईसी की पॉलिसी ली थी। जब 2025 में उनकी बेटी की शादी का समय आया, तो वही पॉलिसी उनके लिए वरदान साबित हुई। “कम्पनियाँ आती जाती हैं, पर एलआईसी हमेशा साथ देती है,” रमेश मुस्कुराते हुए कहते हैं।

इसी भरोसे की जड़ें बहुत गहरी हैं। आज़ादी के बाद जब देश का वित्तीय ढांचा बन रहा था, तब 1956 में एलआईसी की स्थापना हुई। उसने तब से लेकर अब तक हर आर्थिक संकट, हर सरकार और हर बदलते दौर में लोगों का पैसा सुरक्षित रखा है। 1991 के आर्थिक सुधार हों या कोविड-19 महामारी, एलआईसी ने हमेशा अपनी साख बनाए रखी।

एलआईसी सिर्फ बीमा नहीं बेचती — वह भरोसा बेचती है। हर गाँव में उसका एजेंट परिवार का सदस्य जैसा बन जाता है। शायद इसी वजह से आज भी भारत में 30 करोड़ से ज़्यादा पॉलिसियाँ सक्रिय हैं — यह किसी निजी कम्पनी के लिए असंभव आँकड़ा है।

जब वॉशिंगटन पोस्ट जैसी विदेशी मीडिया ने अक्टूबर 2025 में एलआईसी पर अदाणी समूह को मदद पहुँचाने का आरोप लगाया, तो लोगों ने इस ख़बर पर हँसी में प्रतिक्रिया दी। उन्हें पता था कि एलआईसी का निवेश नीति के दायरे में, पूरी जाँच-पड़ताल के बाद होता है। और जब एलआईसी ने बताया कि अदाणी निवेश उसके कुल पोर्टफोलियो का 1% से भी कम है — और उस पर उसे 120% का मुनाफा हुआ है — तो लोगों का भरोसा और मजबूत हो गया।

ऐसे समय पर जब भारत में बिहार विधानसभा चुनाव के चलते लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है, वॉशिंगटन पोस्ट जैसी संस्थाओं की बिना आधार वाली रिपोर्टें उन पत्रकारों की LIC पर हमले की एक सोची समझी रणनीति लगती हैं, जिनके राजनीतिक संरक्षक जनता का विश्वास खो चुके हैं और चुनावों में लगातार नाकाम रहे हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code