एलआईसी आईपीओ में पांचवें दिन भी जमकर आया पैसा, पांच गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ बीमाधारकों का हिस्सा
नई दिल्ली, 8 मई। सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लगातार पांचवें दिन भी लोगों ने अच्छा-खासा सब्सक्राइब किया है। इस क्रम में रविवार तक कल 1.79 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इनमें एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व कोटा सर्वाधिक 5.04 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।
आईपीओ को सब्सक्राइब करने का सोमवार को आखिरी दिन
निवेशकों ने इस आईपीओ को विशेष सुविधा के तहत शनिवार और रविवार को भी सब्सक्राइब किया है। इस आईपीओ में बिक्री के लिए उपलब्ध 16 करोड़ 20 लाख 78 हजार 067 शेयरों की तुलना में पांचवें दिन तक 29 करोड़ 08 लाख 27 हजार 860 शेयरों के लिए बोलियां आ चुकी हैं। सोमवार को इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है।
अलग-अलग श्रेणी के निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सों की बात करें तो बीमाधारकों के लिए रिजर्व हिस्सा पांचवें दिन तक सबसे अधिक 5.04 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं एलआईसी कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.79 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में दूसरे दिन योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) का हिस्सा 0.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
पॉलिसीधारकों के लिए है 60 रुपये प्रति शेयर की छूट
एलआईसी के पॉलिसीधारक इस आईपीओ में छूट के लिए पात्र हैं। इस आईपीओ में मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे गए हैं। आईपीओ में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, एक शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपये है। निवेशक 15 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इस तरह न्यूनतम 13,530 रुपये निवेश करने होंगे।
करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एलआईसी में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर इस आईपीओ के जरिए करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। आईपीओ में बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की गई है। एलआईसी आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा कम्पनी के मौजूदा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित है। वहीं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर आरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावा 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।