वाराणसी, 20 दिसम्बर। ‘मैन आफ द मैच’ अमित मिश्र (नाबाद 37 रन, 32 गेंद, चार चौके और दो विकेट) के हरफनमौला खेल की मदद से गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार से यहां प्रारंभ 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में विद्याभास्कर एकादश को आठ विकेट से पराजित कर दिया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत सिगरा स्थित डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य विद्याभास्कर एकादश ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 96 रन बनाए। जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर 97 रन बना लिए।
अमितद्वय ने पहले विकेट पर जोड़े 78 रन
वस्तुतः ईश्वरदेव मिश्र एकादश को लक्ष्य का पीछा करने में तनिक भी दिक्कत नहीं हुई। अमित मिश्र द्वितीय (34 रन, 26 गेंद, छह चौके) व अमित मिश्र ने पहले विकेट के लिए 46 गेदों पर ही 78 रनों की साझेदारी कर दी। फिर अमित ने चंदन रूपानी (नाबाद छह रन) संग मिलकर 50 गेंदों के रहते ही दल की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके पूर्व विद्याभास्कर एकादश के लिए विनय शंकर सिंह (28 रन, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। सुभाष राय व सुब्रतो ने 12-12 तथा राहुल ने 11 रन बनाए। अमित मिश्र के अलावा रवि सिंह ने तीन विकेट लिए।
पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं समाजसेवी श्री अवधेश पाठक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ॰ अत्रि भारद्वाज व महामंत्री अखिलेश मिश्र ने मुख्य अतिथित का स्वागत किया। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
चैम्पियन पराड़कर एकादश सहित 5 टीमें भाग ले रहीं
आनंद चंदोला खेल महोत्सव के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार गत चैम्पियन पराड़कर एकादश (आज) सहित पांच टीमों को प्रतियोगिता में दो ग्रुपों में बांटा गया है। पराड़कर एकादश व गर्दे एकादश (अमर उजाला) को ग्रुप एक में रखा गया है जबकि ईश्वरदेव एकादश (इलेक्ट्रॉनिक चैनल) व विद्याभास्कर एकादश (राष्ट्रीय सहारा) के साथ लालजी एकादश (दैनिक हिन्दुस्तान) की टीम ग्रुप बी में है। लीग चरण के बाद दोनों सेमीफाइनल होंगे और 27 दिसम्बर को फाइनल खेला जाएगा। चंद्र प्रकाश व हेमंत राय ने पहले मैच में अंपायरिंग का दायित्व निभाया जबकि नंद किशोर यादव स्कोरर रहे।
आज का मैच : पराड़कर एकादश बनाम गर्दे एकादश (पूर्वाह्न 9.30 बजे)।