नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। दो हजार रुपये का नोट बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से निर्धारित आखिरी तारीख शनिवार, सात अक्टूबर को खत्म होने वाली है। आरबीआई ने दो हजार के नोट बदलने की अंतिम तिथि बढ़ाकर सात अक्टूबर 2023 तक कर दी थी। पहले यह डेडलाइन 30 सितंबर थी। यानी अब भी किसी के पास दो हजार रुपये का नोट है तो वह शनिवार तक इसे निर्धारित जगहों पर बदल सकता है या जमा कर सकता है।
कहां और कितने नोट बदल सकेंगे
RBI के अनुसार बैंक ब्रांच पर अब इन नोट को जमा करने या बदलना बंद किया जा चुका है। हालांकि इसे RBI के 19 इश्यू ऑफिस में बदला जा सकेगा। एक बार में 20 हजार रुपये बदल सकेंगे। हालांकि, आप अपने बैंक अकाउंट में जितने भी चाहें, 2,000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। अगर आप देश में ही हैं और RBI इश्यू ऑफिस दूर है तो इन नोट्स को इंडिया पोस्ट यानी डाक के जरिए भेजकर अपने बैंक खाते से भी बदल सकते थे, लेकिन अब इसके लिए भी समय नहीं बचा है।
12,000 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट अब तक वापस नहीं आए
फिलहाल रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया अब भी 12,000 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट वापस नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा के तौर पर वापस आ चुके हैं जबकि, बाकी को काउंटरों पर बदल दिया गया है। मौद्रिक नीति बैठक के बाद दास ने कहा कि 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोटों में से 12,000 करोड़ रुपये अब भी वापस नहीं आए हैं।
RBI ने मई में 2000 रुपये के नोट वापस लेने का किया था एलान
गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक RBI ने इस वर्ष 19 मई को दो हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का एलान किया था। RBI ने बैंकों को कहा था कि अब दो हजार रुपये के नोट जारी करना तत्काल बंद कर दें। इसके बाद आम लोगों को भी बैंक से 2000 का नोट मिलना बंद हो गया था।