पटना, 8 दिसंबर। बिहार के दिग्गज नेता, डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर एक बार फिर शहनाई बजने की तैयारी हैं। इस क्रम में लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है और वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
सगाई समारोह में लालू परिवार के सभी सदस्य होंगे शामिल
लालू परिवार के सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव की सगाई गुरुवार को दिल्ली में होने वाली है। इस पारिवारिक कार्यक्रम पिता लालू, मां राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत उनके परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे।
तेजस्वी की शादी को लेकर पिछले वर्ष से ही कयास लगाए जा रहे थे। कई मौके पर तो पत्रकारों को उन्होंने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प जवाब भी दिया है। हलांकि कई बार उन्होंने कहा था कि 2020 के चुनाव के बाद और पिता को जमानत मिलने के बाद ही शादी करेंगे। वैसे अब तक तेजस्वी की होने वाली दुल्हन का नाम सामने नहीं आया है।
लालू परिवार के किसी भी सदस्य ने नहीं की पुष्टि
हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य ने तेजस्वी यादव की सगाई के संदर्भ में कोई पुष्टि नहीं की है। बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने इस बाबत पूछे जाने पर इतना ही कहा कि जब ऐसा कुछ होगा तो आप लोगों को बता दिया जाएगा। उन्होंने कुछ भी खुलकर बोलने से मना कर दिया।
बड़ी बहन मीसा भारती संभाल रहीं सगाई की तैयारियों का जिम्मा
फिलहाल सूत्रों पर भरोसा करें तो तेजस्वी की सगाई की सारी तैयारियों का जिम्मा बड़ी बहन मीसा भारती संभाल रही हैं। दिल्ली में परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के स्वागत और उनके ठहरने का सारा इंतजाम मीसा देख रही हैं।
लालू-राबड़ी की 9 संतानों में 8 की हो चुकी हैं शादियां
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की कुल नौ संतानें हैं, जिसमें सात बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें आठ बच्चों की शादियां हो चुकी हैं। हालांकि तेजप्रताप यादव की शादी महज एक साल चल पाई और फिलहाल उनका पत्नी एश्वर्या के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा है।