राजद के स्थापना दिवस पर बोले लालू यादव – ‘हमरा राज जंगलराज नहीं, जनराज रहा’
पटना, 5 जुलाई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इस बात का मलाल है कि बिहार के बीते विधानसभा चुनाव के दौरान वह जेल में थे। साथ ही उनका यह भी मानना है कि उनके कार्यकाल को जंगलराज नहीं वरन जनराज का दर्जा दिया जाना चाहिए। सोमवार को पार्टी की स्थापना के रजत जयंती समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए राजद मुखिया ने पार्टीजनों को यह भी विश्वास दिलाया कि वह मिट जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं।
सच पूछें तो राजद के 25वें स्थापना दिवस समारोह में लालू यादव का दर्द छलक आया। लालू ने कहा, ‘मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम मिट जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं। वे हमारी सरकार को जंगलराज कहते हैं। हमने तो तवा पर एक ही साइड से पक रोटी को पलटने का काम किया। हमरा राज जंगलराज नहीं, जनराज रहा। चरवाहा स्कूल एक मैसेज था कि पेट के साथ शिक्षा का भी इंतजाम हो।’
- पार्टी की जिम्मेदारी संभालने पर बेटे तेजस्वी की तारीफ
लालू प्रसाद ने साथ ही अपनी गैरहाजिरी में पार्टी संभालने के लिए अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘बिहार में हमारी अनुपस्थिति में चुनाव हुआ। हम तड़पते रह गए। हमें मलाल है। तेजस्वी से बात होती रहती थी। उसने कहा कि पापा चिंता मत कीजिए। हम लोगों से निबट लेंगे।’
- हेगड़े के परामर्श से पार्टी का नामकरण किया गया था
लालू ने राजद के गठन से लेकर अब तक के संघर्ष के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि रामकृष्ण हेगड़े के परामर्श से पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल रखा गया था। पार्टी के स्थापना काल से लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘समाजवादियों ने संघर्ष छेड़ा कि मंडल कमीशन लागू करो। उस समय की सरकार ने गाड़ी रोककर रास्ते में कुटाई कराई, फिर हम लोग दिल्ली पहुंचे। नारा बुलंद किया कि मंडल कमीशन लागू करो। इंडिया गेट से हमलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में रिहा कर दिया गया।’
- पेट्रोल का दाम घी को भी पीछे छोड़ रहा, लोग मजबूरी में चुप
राजद मुखिया ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘हमारे साथ जनता की ताकत है। हमारे साथ अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े और गरीब हैं। कोरोना प्रलय जैसा है, लेकिन उससे बढ़कर महंगाई और बेरोजगारी लोगों की कमर तोड़ रही है। यदि हमारी सरकार में पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते तो लोग हमें चलने नहीं देते, लेकिन आज सब मजबूर हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल का दाम घी को भी पीछे कर रहा है।’
राजद अध्यक्ष लालू ने सरकार पर कोरोना काल में लोगों की मदद न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश हजारों वर्ष पीछे चला गया है। यह कोरोना और मौजूदा सरकार के चलते हुआ। हालत यह है कि हम एक दूसरे से मिल नहीं सकते। कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। देश में चिकित्सा सहायता के अभाव में बिहार में भी अनगिनत मौतें हुई हैं।
आजेडी नेता ने कहा, ‘गांव में जो मरे, सो मरे, शहर में भी बहुत जानें गईं। किसी चीज का इंतजाम नहीं रहा। देश जिस तरह पिछड़ा है, उसकी पूर्ति करना साधारण बात नहीं है। एक तरफ आर्थिक संकट है। दूसरी तरफ सामाजिक तानाबाना खंडित किया जा रहा है। अब कभी-कभी अयोध्या के बाद मथुरा का नाम सुनाई दे रहा है। ये लोग क्या चाहते हैं। सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे। राजद के लोगों से यही कहूंगा कि वे सामाजिक तानाबाना को मजबूत करने के लिए काम करते रहें। उन्होंने कहा, ‘कहा कि आज स्थिति यह है कि संसद भी नियमित रूप से नहीं चल पा रही है।’
जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद लगभग साढ़े तीन वर्षों में पहली बार कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करते हुए लालू ने कहा, ‘मैं कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद नहीं हूं, इसका मुझे अफसोस है। रजत जयंती में सहभागी बनने के लिए मैं बिहार और देश की जनता को बधाई देता हूं।’
समारोह की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई। इसके बाद लालू यादव ने समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राजद का यह स्थापना दिवस विषम परिस्थितियों में मनाया जा रहा है। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक व दिवंगत नेता राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि भी दी।
- नीतीश सरकार बेरोजगारी से निबटने में विफल: तेजस्वी
समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी से निबटने में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों का एमएसपी तय नहीं है, लेकिन डीएम का 12 फीसदी कमीशन तय है। बिहार की परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह सनी लियोनी को पास कर दिया गया। हर तरफ बेईमानी है।