बैंकॉक, 3 जून। भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन शनिवार को यहां थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में हार गए। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
अल्मोड़ा के 21 वर्षीय सेन हुआमार्क इनडोर स्टेडियम के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में पहला गेम जीतने के बावजूद लय बरकरार नहीं रख सके और दूसरी वरीयता प्राप्त कुंलावुत विदितसर्न के हाथों 21-13, 17-21, 13-21 से हार गए।
सत्र में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचे थे लक्ष्य
लक्ष्य इस सत्र में पहले सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले वह इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। इस वर्ष औसत प्रदर्शन के कारण उनकी रैंकिंग छह से गिरकर 23 हो गई है।
दोनों खिलाड़ियों के बीच एक घंटा 15 मिनट तक चले मैच का पहला गेम बराबरी का रहा, लेकिन लक्ष्य ने ब्रेक के समय 11-6 की बढत बना ली। ब्रेक के बाद थाई खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाए और अंतर 11-10 का कर दिया। हालांकि लक्ष्य ने सही समय पर शानदार खेल दिखाया और पहला गेम आसानी से जीत लिया।
दूसरे गेम में लक्ष्य ने काफी संघर्ष किया और 10 अंकों तक मुकाबला बराबरी का रहा। इसके बाद कुंलावुत ने क्रॉसकोर्ट पर स्मैश लगाकर 12-10 से बढत बना ली। लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की, लेकिन कुंलावुत ने लगातार चार अंक लेकर मुकाबले को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।
निर्णायक गेम में शुरू ही से थाई खिलाड़ी ने दबाव बना लिया, जिससे लक्ष्य उबर नहीं सके। कुंलावुत का सामना अब आठवीं वरीयता प्राप्त हांगकांग के चियुक यिउ ली से होगा, जिन्होंने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 21-14, 21-16 से शिकस्त दी।