ऑस्ट्रेलियाई ओपन : आयुष शेट्टी को हरा लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में, शीर्षस्थ सात्विक-चिराग बाहर
सिडनी, 21 नवम्बर। विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को यहां हमवतन युवा शटलर आयुष शेट्टी को सीधे गेमों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी अपनी शीर्ष वरीयता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी और क्वार्टर फाइनल में उसे पराजय का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य ने आयुष को सीधे गेमों में शिकस्त दी
मौजूदा BWF विश्व रैंकिंग में भारत के शीर्षस्थ शटलर 24 वर्षीय लक्ष्य सेन ने सिडनी ओलम्पिक पार्क के कोर्ट नंबर दो पर 53 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-11 से जीत हासिल कर अंतिम चार में प्रवेश किया। इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिकी ओपन के जरिए अपना पहला सुपर 300 खिताब जीतने वाले विश्व नंबर 32 आयुष ने पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की और लक्ष्य को टाईब्रेकर तक दौड़ाया, लेकिन दूसरे गेम में कर्नाटक का यह 20 वर्षीय शटलर अपने ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वी के सामने नहीं टिक सका।
सेन की अब दूसरी सीड चोउ तिएन चेन से मुलाकात
लगातार दूसरे हफ्ते BWF टूर में सेमीफाइनल तक पहुंचे विश्व नंबर 14 सेन का मुकाबला दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन से होगा। विश्व में नौवें स्थान पर काबिज और 2018 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता चोउ ने एक घंटा 23 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में फरहान अल्वी को 13-21, 23-21, 21-16 से हराया। अल्वी ने पिछले दौर में भारत के एचएस प्रणय की चुनौती तोड़ी थी।
सात्विक-चिराग पांचवीं सीड इंडोनेशियाई जोड़ी से हारे
उधर पुरुष युगल में भारत को झटका लगा, जब कोर्ट नंबर एक पर दिन के पांचवें मैच में विश्व नंबर तीन सात्विक व चिराग को फजर अल्फियन व मुहम्मद शोहिबुल फिकरी की पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी ने 50 मिनट में 21-19, 21-15 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Alfian/Fikri 🇮🇩 put No.1 seeds Rankireddy/Shetty 🇮🇳 to the test.#BWFWorldTour #AustralianOpen2025 pic.twitter.com/4C6kxb0dFP
— BWF (@bwfmedia) November 21, 2025
चालू वर्ष में एक भी उपाधि नहीं जीत सके हैं लक्ष्य
पिछले सप्ताह जापान ओपन मास्टर्स में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे 24 वर्षीय सेन की बात करें तो उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी शेट्टी को हराया था। इस वर्ष अब तक टूर में पहली उपाधि के लिए प्रयासरत सेन को शुरुआती गेम में काफी कठिनाई हुई। वह एक समय 6-9 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने 9-10 से पिछड़ने के बाद लगातार चार अंक जीते और 13-10 से बढ़त हासिल कर ली।
उधर शेट्टी ने उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में कई बार बढ़त हासिल की, लेकिन आखिर में सेन ने 21-21 से बराबरी कर ली और फिर पहला गेम अपने नाम कर दिया। दूसरा गेम एकतरफा रहा, जिसमें सेन ने शुरुआत में 6-1 की बढ़त बना ली, जो कुछ ही देर में 15-7 हो गई और शेट्टी की चुनौती कमजोर पड़ गई।
