टी20 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया की जीत में एडम जाम्पा चमके, गत चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश बाहर
दुबई, 4 नवंबर। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज एडम जाम्पा (5-19) ने ऐसा जलवा बिखेरा कि बांग्लादेशी टीम चक्कर खा गई और ऑस्ट्रेलिया ने 82 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की बड़ी जीत से टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी उम्मीदों को मजबूती दे दी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मुकाबले का स्कोर कार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य बांग्लादेशी टीम 15 ओवरों में 73 रनों पर ही बिखर गई। जवाब में कंगारुओं ने सिर्फ 6.2 ओवरों में दो विकेट पर 78 रन बनाकर चार मैचों में तीसरी जीत हासिल कर ली। उसके विपरीत स्पर्धा से पहले ही बाहर हो चुके बांग्लादेश की सुपर12 चरण के ग्रुप एक में यह लगातार पांचवीं हार थी और उसे खाता खोले बिना बैरंग घर लौटने को बाध्य होना पड़ा।
सेमीफाइनल की दौड़ में त्रिकोणात्मक लड़ाई
इस मैच के बाद ग्रुप एक की जो तस्वीर उभरी है, उसमें सेमीफाइनल के दो स्थानों के लिए शीर्षस्थ इंग्लैंड (चार मैचों में आठ अंक), ऑस्ट्रेलिया (चार मैचों में छह अंक) और दक्षिण अफ्रीका (चार मैचों में छह अंक) के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने आज की बड़ी जीत से बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
अब छह नवंबर को ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज से टक्कर होनी है और उसी दिन इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका होगा। यानी इंग्लैंड अधिकतम 10 अंकों तक पहुंच सकता है जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के पास आठ-आठ अंक बटोरने के अवसर हैं।
बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका
मुकाबले की बात करें तो प्रथम दौर पार कर सुपर12 चरण में पहुंचे बांग्लादेश के बल्लेबाज आज ‘मैन ऑफ द मैच’ जाम्पा और उनके साथी गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छूट सका और शमीम हुसैन (19 रन) सर्वोच्च स्कोरर रहे। मिचेल स्टार्क (2-21) और जोश हेडलवुड (2-8) ने भी आपस में चार विकेट बांटे।
कंगारुओं ने 38 गेंदों पर पूरी की जीत की औपचारिकता
कमजोर लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरोन फिंच (40 रन, 20 गेंद, चार छक्के, दो चौके), डेविड वार्नर (18) व विजयी छक्का जड़ने वाले मिचेल मार्श (नाबाद 16 रन, पांच गेंद, एक छक्का, दो चौके) के सहारे महज 38 गेंदों पर जीत की औपचारिकता पूरी कर ली।
श्रीलंका से पिट कर गत चैंपियन वेस्टइंडीज की भी विदाई
इस बीच गत चैंपियन वेस्टइंडीज की भी स्पर्धा से विदाई हो गई, जब वह आज ही अबु धाबी मे खेले गए ग्रुप एक के ही अन्य मैच मे श्रीलंका के हाथों 20 रनों से हार गया।
जाएद क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंका ने ‘मैन ऑफ द मैच” चरिथ असालंका की जानदार बल्लेबाजी (68 रन.41 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की मदद से तीन विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब मे विंडीज टीम सिमरॉन हेटमायर के मैराथन प्रयासों ( नाबाद 81 रन, 54 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) के बावजूद आठ विकेट पर 169 रनों तक पहुंच सकी।
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले का स्कोर कार्ड
अपना पांचवां व अंतिम मैच खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ( पांच मैचों में चार अंक) पहले ही बाहर हो चुकी थी जबकि वेस्टइंडीज ( चार मैचों में दो अंक) जीत की स्थिति में खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल करने की हल्की आस जीवित कर सकता था। लेकिन उसकी उम्मीद बिखर गयी। अब वह अपने अंतिम मैच मे अधिक से अधिक ऑस्ट्रेलिया की पार्टी बिगाड़ सकता है ।