बड़े पर्दे पर दिखेगा कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन का खजाना, कुमार मंगत बनाएंगे ‘रेड 2’
नई दिल्ली, 29 दिसंबर। जाने-माने प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी अपनी फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल का एलान किया है। इस फिल्म का नाम ‘रेड 2’ रखा जाएगा। कुमार मंगत ने वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय काशी फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को यह जानकारी दी।
कुमार मंगत ने बताया कि फिल्म कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित होगी। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) ने बीते दिनों पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित आवासों व कारखानों पर छापेमारी के दौरान 257 करोड़ रुपये कैश, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की।
‘दृश्यम’ और ‘खुदा हाफिज’ जैसी फिल्में बना चुके कुमार मंगत का कहना है कि ‘रेड 2’ के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि पीयूष जैन के घर की दीवारों से किस तरह कैश को बाहर निकाला गया।
देश में यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी रही है, जहां से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। रविवार को गिरफ्तार किए गए पीयूष जैन को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट नंबर 10 में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया।
फिल्म ‘रेड‘ में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज व सौरभ शुक्ला लीड रोल में थे
पुरानी फिल्म ‘रेड’ की बात करें तो इसमें अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला लीड रोल में नजर आए थे। वर्ष 1980 में सरदार इंदर सिंह के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी। भारतीय इतिहास की यह सबसे बड़ी रेड थी, जो तीन दिन और दो रातों तक चली थी। ‘रेड’ फिल्म को राज कुमार गुप्त ने निर्देशित किया था। वर्ष 2018 में ही रिलीज होने वाली उस फिल्म को कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, गौरव नंदा, कृष्णा कुमार दुआ और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था।