1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. कोलकाता टेस्ट : पंत और बुमराह ने लांघी मर्यादा, बीच मैदान पर अफ्रीका के कप्तान का उड़ाया मजाक, जानें क्या कहा…
कोलकाता टेस्ट : पंत और बुमराह ने लांघी मर्यादा, बीच मैदान पर अफ्रीका के कप्तान का उड़ाया मजाक, जानें क्या कहा…

कोलकाता टेस्ट : पंत और बुमराह ने लांघी मर्यादा, बीच मैदान पर अफ्रीका के कप्तान का उड़ाया मजाक, जानें क्या कहा…

0
Social Share

नई दिल्ली, 15 नवंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने मजाक-मजाक में सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के खिलाफ गैरवाजिब टिप्पणी की जो किसी भी लहजे से सही नहीं हैं।

इन दोनों ने बावुमा को बौना कह डाला। ये बात स्टम्प माइक में कैद हो गई। पंत और बुमराह की ये बातचीत इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और दोनों को जमकर कोसा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर दोनों को गैरजिम्मेदाराना और संवेदनहीन बता रहे हैं।

ये है मामला
दरअसल, बुमराह और पंत ने बावुमा को बौना तक कह डाला। मामला 13वें ओवर की आखिरी गेंद का है। बुमराह की गेंद बावुमा ने खेली जो उनके पैड पर लगी। टीम इंडिया ने अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया। बुमराह ने बावुमा के खिलाफ रिव्यू लेने को कहा। इस दौरान वह अपनी टीम के साथियों के साथ बात कर रहे थे। तभी बुमराह ने बावुमा को बौना कह दिया। इसे बावुमा के कद के बारे में ताना मारने के रूप में देखा जा रहा है।

बुमराह- ये बौना भी तो है।
पंत- बौना तो है
बुमराह- बौन है ये।

इस बयान को संवेदनहीन माना जा रहा है और पंत और बुमराह को बावुमा से माफी तक मांगने से कहा जा रहा है। टीम इंडिया भी इस कारण निशाने पर है। बुमराह रिव्यू लेने की बात कर रहे थे लेकिन पंत ने कहा कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर जा रही है।

साउथ अफ्रीकी टीम नहीं करेगी शिकायत

हिंदी शब्द ‘बौना’ आमतौर पर बौनेपन से पीड़ित लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन छोटे कद वाले व्यक्ति के लिए इसका इस्तेमाल आपत्तिजनक माना जा सकता है। हालाकि दक्षिण अफ्रीका कोई शिकायत दर्ज नहीं कर रहा है। बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने पहले दिन के खेल के बाद बातचीत के दौरान टीम को ऐसे किसी भी विवाद से दूर रखा। उन्होंने कहा कि नहीं, कोई चर्चा नहीं होगी। यह पहली बार है जब यह मेरे ध्यान में आया है। मुझे नहीं लगता कि क्रीज पर जो कुछ हुआ उससे कोई समस्या होगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code