सिडनी एक दिनी के रोचक तथ्य : कोहली ने संगकारा को पछाड़ा, सचिन की बराबरी पर पहुंचे रोहित
सिडनी, 25 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ एक दिनी सीरीज भले ही 2-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर चर्चाओं के केंद्र में टीम इंडिया के दो पुरनिए यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली ही रहे। हर्षित राणा की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद रोहित व कोहली की यह शानदार बल्लेबाजी ही थी कि मेहमानों ने तीसरे व अंतिम एक दिनी में नौ विकेट की आसान जीत हासिल की और सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप से बचाया।
Rohit Sharma and Virat Kohli were at their fluent best in the final ODI against Australia 🙌#AUSvIND 📝: https://t.co/gElymMZkV6 pic.twitter.com/1fvga26qnV
— ICC (@ICC) October 25, 2025
रोहित के नाम 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक, कोहली की 50वीं वनडे फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 237 रनों के सामान्य लक्ष्य के सामने रोहित ने जहां 33वां एक दिनी व 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक (नाबाद 121) जड़ा वहीं पिछले दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके विराट ने 75वीं वनडे फिफ्टी (नाबाद 74 रन) बनाई। इसी क्रम में दोनों ने अटूट 168 रनों की साझेदारी से भारत की जीत सुनिश्चित करने के साथ कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कीं।
कोहली अब सिर्फ सचिन से पीछे
36 वर्षीय कोहली अब वनडे में सबसे ज्यादा रन (14,255) बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस क्रम में उन्होंने श्रीलंकाई कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426) से पीछे हैं।
𝐑𝐮𝐧 𝐌𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐞 🔢
Virat Kohli surpassed Kumar Sangakkara in the tally for Most Runs in ODI cricket history 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/4oXLzrhGNG#TeamIndia | #3rdODI | #AUSvIND | @imVkohli pic.twitter.com/bf9lnynpn2
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित व सचिन के नाम सर्वाधिक 9-9 वनडे शतक
उधर 38 वर्षीय रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में नौवां शतक जड़ने के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा एक दिनी शतक बनाने के मामले में ये दोनों सितारे अब संयुक्त शीर्ष पर हैं। हालांकि एक दिनी मैचों में किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक ठोके हैं। उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नौ शतक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रोहित के सबसे ज्यादा 6 वनडे शतक
रोहित ने इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सर्वाधिक छह एक दिनी शतक ठोक दिए हैं और कोहली व कुमार संगकारा से आगे निकल गए हैं। उन दोनों के नाम पांच-पांच शतक हैं। दिलचस्प यह है कि रोहित के छह शतकों में से पांच घरेलू टीम के खिलाफ आए हैं। किसी अन्य बल्लेबाज के नाम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन से ज्यादा एक दिनी शतक नहीं हैं।
रोहित-कोहली के बीच 2016 दिनों बाद आई शतकीय भागीदारी
मजेदार तथ्य यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित और कोहली के बीच 2106 दिनों बाद कोई शतकीय भागीदारी देखने को मिली। पिछली बार 19 जनवरी, 2020 को बेंगलुरु में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिनी में ही दूसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े थे। इस बीच, दोनों ने अलग-अलग प्रारूप में 49 बार (टेस्ट में नौ बार, ODI में 20 बार और T20I में 20 बार) शतकीय भागीदारी के बिना बल्लेबाजी की।
𝙎𝙮𝙙𝙣𝙚𝙮 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙩𝙖𝙘𝙡𝙚 🍿
Rohit Sharma 🤝 Virat Kohli
This was their 12th 1️⃣5️⃣0️⃣+ partnership in ODI's which is the joint most in the format 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/4oXLzrhGNG#TeamIndia | #3rdODI | #AUSvIND | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/GWO75BjYez
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
विराट कोहली के अन्य अहम रिकॉर्ड
- विराट कोहली वनडे में रन चेज करते समय सबसे ज्यादा 70 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था।
- कोहली 6072 रनों के साथ वनडे में सफल रन चेज में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन 127 मैचों में 5,490 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
- विराट ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने अब तक 18,443 रन बना लिए हैं, जबकि तेंदुलकर के 18,436 रन हैं।
रोहित शर्मा के अन्य प्रमुख रिकॉर्ड
- रोहित शर्मा वनडे में 38 वर्ष और 178 दिन की उम्र में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए। सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अब भी सचिन के नाम है, जिन्होंने 2012 में 38 वर्ष और 327 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी.
- रोहित वनडे में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी (37 वर्ष और 194 दिन) और सुनील गावस्कर (37 साल और 190 दिन) को पीछे छोड़ दिया है।
