नई दिल्ली, 23 नवम्बर। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रस्तावित तीन मैचों की एक दिनी सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। नियमित कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद राहुल को टीम की कमान सौंपी गई।
गौरतलब है कि गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में ऐंठन आ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और टेस्ट के साथ सीरीज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against South Africa announced.
More details ▶️https://t.co/0ETGclxAdL#INDvSA pic.twitter.com/3cXnesNiQ5
— BCCI (@BCCI) November 23, 2025
टेस्ट सीरीज में गिल की जगह कप्तानी संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए उप कप्तान होंगे। एक दिनी सरीज 30 नवम्बर को रांची में शुरू होगी और इसके बाद रायपुर (तीन दिसम्बर) और विशाखापत्तनम (छह दिसम्बर) में अगले दो मैच खेले जाएंगे।
उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी बैठेंगे बाहर
भारत के चुने हुए उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी नहीं खेलेंगे, जिन्हें सिडनी एक दिनी में फील्डिंग करते समय पसलियों में चोट लग गई थी। उनके स्प्लीन में टियर का पता चलने के बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया और वे कम से कम दो महीने के लिए बाहर हो गए हैं। हालांकि वह ठीक हो रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक और माह तक ज़्यादा मेहनत वाले काम से बचने की सलाह दी है। हालांकि 15 सदस्यीय टीम में जहां पूर्व कप्तानद्वय रोहित शर्मा व विराट कोहली बरकरार हैं वहीं ऋतुराज गायकवाड़ व रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है।
भारत की एक दिनी टीम : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा,ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह व ध्रुव जुरेल।
