केएल राहुल और अथिया शादी के बंधन में बंधे, सुनील शेट्टी बोले – ‘अब मैं ससुर बन गया हूं’
मुंबई, 23 जनवरी। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और जाने-माने फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की अभिनेत्री पुत्री अथिया शेट्टी सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित भव्य फॉर्महाउस में दोनों ने ‘फेरे’ लिए।
Look at our newlyweds!
So so happy for them. #AthiyaShetty #KLRahul #KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/LQDIbkvI0h— Pinkvilla (@pinkvilla) January 23, 2023
राहुल और आथिया पिछले कई वर्षों से डेट कर रहे थे, लेकिन लंबे समय तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था। शादी गुपचुप तरीके से हुई, जिसमें जोड़े, परिवार और कुछ खास लोगों ने शिरकत की। शादी की अफवाहों के बीच सुनील शेट्टी ने एक दिन पहले मीडिया के सामने इस आशय की पुष्टि की थी।
These pictures are so magical!
Many many congratulations to #AthiyaShetty and #KLRahul. #KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/WtnMKaeXq5— Pinkvilla (@pinkvilla) January 23, 2023
लंबे समय तक चुप रहने के बाद केएल राहुल और अथिया ने पिछले वर्ष अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। राहुल ने सोशल मीडिया पर अथिया को एक तस्वीर में जोड़े के साथ एक प्यार भरे पोस्ट में बधाई दी। राहुल इसी कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं।
View this post on Instagram
वहीं राहुल और अथिया की शादी के बाद फॉर्महाउस में सुनील शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी ने पापराजी (फोटो जर्नलिस्ट) को मिठाई बांटीं। अभिनेता ने पापराजी से कहा कि वह अब आधिकारिक रूप से ससुर बन गए हैं।
As #AhanShetty distributes sweets to the media, #SunielShetty says that he is officially the father in law now. #KLRahul #AthiyaShetty #KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/O3el3Jw1Zc
— Pinkvilla (@pinkvilla) January 23, 2023
पपाराजी ने जब सुनील शेट्टी को बधाई देते हुए पूछा कि शादी कैसी रही तो उन्होंने कहा, ‘एक छोटी सी फैमिली है। सबकुछ अच्छा रहा। रोल नया नहीं, फादर का ही है। मेरा बेटा ही है वो। अब तो मैं फादर-इन-लॉ बन चुका हूं।’ वहीं अहान शेट्टी ने कहा कि राहुल को वह हमेशा ही भाई मानते थे। अब वह खुश हैं कि केएल राहुल उनकी फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं।