आईपीएल-17 : जडेजा एंड कम्पनी के सामने KKR का अजेय क्रम टूटा, CSK की जीत में गायकवाड़ का नाबाद पचासा
चेन्नई, 8 अप्रैल। हरनफनमौला रवींद्र जडेजा (3-18) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 67 रन, 58 गेंद, नौ चौके) ने जिम्मेदाराना अर्धशतकीय पारी से फॉर्म में वापसी की और पांच बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सात विकेट की आसान जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का अजेय क्रम तोड़ दिया।
They are 🔙 to winning ways 👍
Chennai Super Kings 💛 remain unbeaten at home with a complete performance 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/5lVdJVscV0 #TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/16nzv4vt8b
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 137 रनों तक ही पहुंच सकी
एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य नाइट राइडर्स की टीम जडेजा, तुषार देशपांडे (3-33) और मुस्तफिजुर रहमान (2-22) के सामने नौ विकेट पर 137 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाबी काररवाई में सुपर किंग्स ने 17.4 ओवरों में तीन विकेट पर 141 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।
.@imjadeja set the ball rolling for @ChennaiIPL & bagged the Player of the Match award as #CSK beat #KKR at Chepauk 👏 👏
Scorecard ▶ https://t.co/5lVdJVscV0#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/cjMwEo83hB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
हालांकि सीएसके को पहला आघात चौथे ओवर में 27 के ही योग पर लग गया, जब रचिन रवींद्र (15 रन, आठ गेंद, तीन चौके) वैभव अरोड़ा (2-28) के शिकार हो गए। लेकिन मौजूदा सत्र में चेन्नई की कप्तानी संभालने वाले ऋतुाज ने न सिर्फ पहला अर्धशतक जमाया वरन उपयोगी साझेदारियों के बीच दल की जीत भी सुनिश्चित की।
गायकवाड़ व मिचेल के बीच 70 रनों की भागीदारी
इस क्रम में गायकवाड़ ने डेरिल मिचेल (25 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 55 गेंदों पर 70 रन जोड़े तो इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे (28 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 38 रनों की भागीदारी कर दी। हालांकि लक्ष्य से तीन रनों की दूरी पर शिवम लौट गए। लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद एक रन, तीन गेंद) की मौजूदगी में ऋतुराज ने 18वें ओवर में अनुकूल रॉय की चौथी गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।
Rinku Singh ✅
Andre Russell ✅Chepauk is joyous, courtesy Tushar Deshpande 👏 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/cDDzi1nf9S
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
जडेजा ने 8 गेंदों के भीतर नरेन सहित 3 बड़े विकेट झटक दिए
इसके पूर्व केकेआर को पहली ही गेंद पर झटका लगा, जब देशपांडे ने फिल साल्ट (0) को जडेजा से कैच करा दिया। हालांकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत में तूफानी पारी खेलने वाले सुनील नरेन (27 रन, 20 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व अंगकृष रघुवंशी (24 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 36 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा ने आठ गेंदों पर तीन विकेट लेकर केकेआर को सदमे में ला दिया। उन्होंने सातवें ओवर में रघुवंश और नरेन को लौटाया और फिर नौवें ओवर में वेंकटेश अय्यर (3) भी मिचेल को कैच दे बैठे (4-64)।
इसके बाद सिर्फ कप्तान श्रेयस अय्यर (34 रन, 32 गेंद, तीन चौके) ही कोलकाता की पारी खींचते नजर आए जबकि रमनदीप सिंह (13), रिंकू सिंह (9) व आंद्रे रसेल (19) सरीखे धुरंधर फ्लॉप रहे। मुस्तफिजुर रहमान ने अंतिम ओवर में श्रेयस व मिचेल स्टार्क (0) को चलता किया।
सीएसके की 5 मैचों में तीसरी जीत
वैसे इस मैच के परिणाम के बावजूद अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ा। सुपर किंग्स पांच मैचों में तीसरी जीत के बावजूद छह लेकर चौथे स्थान पर ही रहा जबकि केकेआर चार मैचों में पहली हार के बाद भी छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। अब तक पहले चार मैचों में अजेय राजस्थान रॉयल्स (आठ अंक) सबसे आगे है जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स (छह अंक) तीसरे स्थान पर है।
आज का मैच : पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (मुल्लांपुर, शाम 7.30 बजे)।