पवार परिवार के करीबी किरण गूजर का दावा- एनसीपी के दोनों गुटों का विलय चाहते थे अजित दादा
बारामती, 30 अक्टूबर। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख दिवंगत अजित पवार के परिवार के एक करीबी और विद्या प्रतिष्ठान के, जहां गुरुवार को जूनियर पवार की अंत्येष्टि की गई, सदस्य किरण गूजर ने दावा किया है कि अजित दादा एनसीसी के दोनों गुटों का विलय चाहते थे।
उल्लेखनीय है कि महायुति सरकार में डिप्टी सीएम पद पर रहते हुए अजित पवार की पार्टी ने चाचा शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी के साथ मिलकर पिछले दिन बीएमसी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ा था। हालांकि चाचा-भतीजे के इस नए गठबंधन को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी थी।

किरण गूजर ने कहा, ‘अजित दादा चाहते थे कि एनसीपी के दो विरोधी गुट फिर से एक हो जाएं। वह चाहते थे कि सब लोग एक साथ आएं। यह उनकी आखिरी इच्छा थी। इस मुद्दे पर परिवार और पार्टी में बातचीत हुई थी। उनसे मेरी आखिरी फोन कॉल में उन्होंने मुझसे चुनाव से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे थे।’
अजित दादा की मौजूदगी में मर्जर पर लगभग फैसला हो चुका था – राजेश टोपे
वहीं एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता राजेश टोपे ने गूजर के दावों की पुष्टि की और कहा कि मर्जर पर फैसला काफी हद तक पहले ही फाइनल हो चुका था। टोपे ने कहा, ‘अजित दादा की मौजूदगी में मर्जर पर लगभग फैसला हो चुका था। बस औपचारिक घोषणा बाकी थी, जो जिला परिषद चुनाव के बाद हो सकती थी।’
