1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अहमदाबाद टेस्ट : ख्वाजा और ग्रीन की द्विशतकीय भागीदारी से ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित, अश्विन ने 6 शिकार कर बनाया रिकॉर्ड
अहमदाबाद टेस्ट : ख्वाजा और ग्रीन की द्विशतकीय भागीदारी से ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित, अश्विन ने 6 शिकार कर बनाया रिकॉर्ड

अहमदाबाद टेस्ट : ख्वाजा और ग्रीन की द्विशतकीय भागीदारी से ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित, अश्विन ने 6 शिकार कर बनाया रिकॉर्ड

0
Social Share

अहमदाबाद, 10 मार्च। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (180 रन, 422 गेंद, 611 मिनट, 21 चौके) भले ही दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन शतकवीर कैमरन ग्रीन (114 रन, 170 गेंद, 249 मिनट, 18 चौके) के साथ उनकी 208 रनों की शानदार द्विशतकीय भागीदारी से मेहमानों ने यहां चतुर्थ व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 480 रनों तक खींचकर खुद को कमोबेश सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया।

भारतीय दृष्टिकोण से देखें तो अनुभवी ऑफ स्पिनर (6-91) ने लंच के बाद प्रभाव छोड़ते हुए पारी में छह विकेटों के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अवश्य सर्वाधिक विकेटों का नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए आवश्यक जीत अब मेजबानों के हाथ से फिसल गई प्रतीत होती है। खैर, शुक्रवार को स्टंप्स उखाड़े गए तो भारत ने 10 ओवरों के संभव खेल में बिना क्षति 36 रन बनाए थे। उस वक्य कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 17 रन, 33 गेंद, दो चौके) व शुभमन गिल (नाबाद 18 रन, 27 गेंद, एक छक्का, एक चौका) क्रीज पर उपस्थित थे।

भारतीय गेंदबाज 3 घंटे तक विकेट के लिए तरस गए

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पिछली शाम के स्कोर 4-255 से ऑस्ट्रेलियाई पारी आगे बढ़ाई तो दोनों क्रमशः 104 और 49 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। फिलहाल शुरुआती लगभग तीन घंटों तक दोनों बल्लेबाजों ने मास्टर क्लास दिखाते हुए भारतीय गेंदबाजों को सफलता के लिए तरसा कर रख दिया।

भारतीय सरजमीं पर 44 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी

अश्विन ने 378 रनों के कुल स्कोर पर कैमरन ग्रीन को विकेट के पीछे कैच करा यह भागीदारी तोड़ी तो भारतीय सरजमीं पर 44 वर्षों बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की ओर से दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी (208 रन, 358 गेंद) सामने आ चुकी थी। इसके पूर्व 1979 में एलन बॉर्डर व किम ह्यूज ने तीसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े थे, जो भारतीय मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड है। भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह चौथी और कुल 30वीं द्विशतकीय भागीदारी थी।

स्कोर कार्ड

हालांकि अश्विन ने त्वरित अंतराल पर कैमरन सहित तीन विकेट निकाले तो अक्षर पटेल ने 147वें ओवर में ख्वाजा की मैराथन पारी का अंत किया (8-409)। इसके बाद नेथन लॉयन (34 रन, 96 गेंद, छह चौके) व टॉड मर्फी (41 रन, 61 गेंद, पांच चौके) ने 79 रनों की साझेदारी कर दल को पौने पांच सौ के पार पहुंचा दिया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

फिलहाल अश्विन ने इन दोनों को लगातार ओवरों में चलता कर सीरीज में तीसरी बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 112 विकेट (22 टेस्ट) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इस क्रम में उन्होंने पूर्ववर्ती अनिक कुंबले (111 विकेट, 20 टेस्ट) का रिकॉर्ड तोड़ा। नेथन लॉयन ने भी इसी सीरीज में कुंबले का ही रिकॉर्ड तोड़ा था और अभी वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (22 मैचों में 113 विकेट) हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code