1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे जाने से रोका, कार से उतरने नहीं दिया
स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे जाने से रोका, कार से उतरने नहीं दिया

स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे जाने से रोका, कार से उतरने नहीं दिया

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 सितंबर। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में खालिस्तानी समर्थकों की करतूत सामने आई है। यहां भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को गुरुद्वारे जाने से रोका गया। खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को रोक दिया और उन्हें कार से उतरने नहीं दिया। विक्रम दोराईस्वामी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त हैं। ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
https://www.instagram.com/reel/Cxx4U9DMz2b/?utm_source=ig_web_copy_link

इस घटना का एक वीडियो सिख यूथ यूके ने पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उच्चायुक्त के लंगर परोसने की व्यवस्था की गई थी। वीडियो में एक खालिस्तान समर्थक गुरुद्वारा समिति के सदस्य के साथ बहस करता दिख रहा है। इसके बाद, वीडियो में दो लोग उच्चायुक्त की कार के पास जाते हैं और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। जबदस्ती करने की वजह से उच्चायुक्त की कार वापस लौट जाते हैं।

एक खालिस्तानी समर्थक ने वीडियो में कैमरे पर आकर कहा, “हमने सुना कि लंदन और एडिनबर्ग के भारतीय राजदूत यहां आने वाले हैं। हम गुरुद्वारे गए और लंगर खाया और फिर हम बाहर आए क्योंकि हमने सुना कि उनकी कार आ चुकी है। हम जानते हैं कि वे (भारत) क्या खेल खेल रहे हैं। हम जानते हैं कि कनाडा में क्या हुआ है।

यह हमारे मुंह पर तमाचा है जब कनाडा के प्रधानमंत्री ने खुले तौर पर भारत की निंदा की है और भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और हमारे लोग जो हमारी गुरुद्वारा समितियों को चलाते हैं, उन्हें खुले आम आमंत्रित करते हैं।” खालिस्तानी समर्थक ने वीडियो में धमकी देते हुए कहा कि किसी भी भारतीय के साथ ऐसा ही होना चाहिए, जो भारतीय अधिकारी के नाम पर यहां आते हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code