1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. रणजी ट्रॉफी फाइनल : केरल की सधी शुरुआत, विदर्भ की पहली पारी 379 रनों पर थमी
रणजी ट्रॉफी फाइनल : केरल की सधी शुरुआत, विदर्भ की पहली पारी 379 रनों पर थमी

रणजी ट्रॉफी फाइनल : केरल की सधी शुरुआत, विदर्भ की पहली पारी 379 रनों पर थमी

0
Social Share

नागपुर, 27 फरवरी। आदित्य सरवटे के ठोस अर्धशतक (नाबाद 66 रन, 110 गेंद, 10 चौके) की मदद से केरल ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में सधी शुरुआत की और दूसरे दिन गुरुवार को खेल समाप्ति तक तीन विकेट पर 131 रन बनाए। हालांकि रणजी इतिहास में पहली बार फाइनल खेल रहा केरल अब भी गत उपजेता विदर्भ से 248 रन पीछे है, जिसकी पहली पारी 379 रनों पर जाकर थमी।

सरवटे ने अहमद संग तीसरे विकेट पर जोड़े 93 रन

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में आज दूसरे सत्र के मध्य में बल्लेबाजी करने उतरे केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दर्शन नालकंडे (2-22) ने तीन ओवरों में 14 रनों के भीतर दोनों ओपनरों को लौटा दिया। लेकिन 35 वर्षीय स्थानीय सितारे आदित्य सरवटे ने स्थिति संभाली और अहमद इमरान (37 रन, 83 ग्मद, तीन चौके) के साथ 93 रनों की भागीदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। यश ठाकुर (1-45) ने 32वें ओवर में 107 के स्कोर पर अहमद को आउट किया। स्टंप्स के समय कप्तान सचिन बेबी (नाबाद सात रन) सरवटे के साथ क्रीज पर थे।

लगातार दो खिताब जीतने वाली विदर्भ टीम के सदस्य रहे हैं सरवटे

आदित्य सरवटे की दिलचस्प कहानी यह है कि वह कभी विदर्भ के लिए खेलते थे और 2017-18 व 2018-19 में लगातार दो खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे। लेकिन पिछले रणजी सत्र के बाद विदर्भ छोड़कर वह केरल चले गए। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि तीसरे दिन वह केरल को कितनी मजबूती प्रदान करते हैं। वैसे सरवटे आज किस्मत के धनी भी रहे, जब 25वें ओवर में कप्तान वाडकर ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील नहीं की जबकि रिप्ले से साफ जाहिर था कि गेंद उनके दस्तानों को छूकर गई थी।

विदर्भ के लिए मालेवार व करुण नायर के बीच द्विशतकीय भागीदारी

उधर विदर्भ ने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 254 रनों से पारी आगे बढ़ाई तो उसकी निगाहें 450 के आसपास के स्कोर पर थी, लेकिन केरल के गेंदबाजों ने उसे 400 के भीतर रोक दिया। विदर्भ की पारी में शतकवीर दानिश मालेवार (153 रन, 285 गेंद, तीन छक्के, 15 चौके) और करुण नायर (86 रन, 188 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) संग चौथे विकेट के लिए उनकी 215 रनों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

स्कोर कार्ड

पहले सत्र में केरल के गेंदबाजों ने अपनी लय कायम रखी। तेज गेंदबाज एम डी निधीश (3-61) व ईडन एपल टॉम ने (3-102) ने आपस में छह विकेट बांटे। वहीं एन एम बासिल को दो विकेट मिले। बासिल ने ही पिछली शाम के बल्लेबाज मालेवार को, जिन्होंने 138 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी, आउट कर पहले सत्र में मेहमानों को पहली सफलता दिलाई थी। मालेवार के बाद यश ठाकुर (25), कप्तान अक्षय वाडकर (23 रन) व 11वें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे नचिकेत भुते (32 रन, 38 गेंद, दो छक्के, एक चौका) दल को पौने चार सौ के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code