दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा एलान – ‘पानी का गलत बिल हम माफ कर देंगे’
नई दिल्ली, 4 जनवरी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आमने-सामने आ गई हैं। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, ‘भाजपा केवल गालियों के दम पर इस चुनाव को जीतना चाहती हैं। हम कहीं भी जा रहे हैं तो अपने 10 साल के काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन भाजपा वाले कह रहे हैं कि हमने इतनी गालियां दीं। वो गालियों को आधार पर वोट मांग रहे हैं।’
जिन लोगों के ग़लत पानी के बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की ज़रूरत नहीं है। चुनाव के बाद उनके ग़लत बिल माफ़ कर दिए जाएँगे। @ArvindKejriwal जी की Press Conference l LIVE https://t.co/uzEMVEL5kt
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2025
केजरीवाल ने कहा, ‘लोगों को जो गलत पानी के बिल मिले हैं, उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में सरकार बनने के बाद जो भी गलत बिल आए हैं, उन सभी को हम माफ कर देंगे।’ वहीं कांग्रेस को लेकर ‘आप’ मुखिया ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के बीच जाना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।
इस बीच पंजाब से कुछ महिलाएं आज दिल्ली आई हैं, जो अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि पंजाब सरकार ने पंजाब की महिलाओं से जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में वादाखिलाफी की है। दिल्ली में वह महिलाओं को 2100 रुपये देकर फिर से सरकार में वापस आना चाहते हैं।