केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा – ‘फरवरी में फिर सरकार बना दो, बिजली-पानी के बढ़े बिल भी कर देंगे माफ’
नई दिल्ली, 2 नवम्बर। कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत पर चल रहे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक जनसभा में घोषणा की कि यदि अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं तो बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल भी माफ कर देंगे।
‘पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है‘
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह राजनीतिक नेता नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थान से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है।’
आज पूर्व CM @Arvindkejriwal जी ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में भगवान विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रम में दिल्लीवालों को संबोधित किया।
"20 राज्यों में BJP की डबल इंजन की सरकार है लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती। यही हाल ये दिल्ली का भी करना चाहते हैं।" pic.twitter.com/JTX0RmHIFq
— AAP (@AamAadmiParty) November 2, 2024
केजरीवाल ने सभी को विश्वकर्मा दिवस की बधाई देते हुए कहा, ‘फरवरी में फिर सरकार बना दो, सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा और दोबारा जीरो बिल आने शुरू हो जाएंगे। मेरे जेल जाने के बाद इन लोगों ने सबके पानी के बिल गलत भिजवा दिए हैं, लेकिन आपको बिल भरने की जरूरत नहीं है।’ कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं भी मैकेनिकल इंजीनियर हूं। पहले मैं आयकर विभाग में काम करता था, उससे पहले टाटा स्टील में काम करता था। उस दौरान बतौर इंजीनियर काम करने के दौरान हम कम्पनी में हर साल विश्वकर्मा पूजा करते थे। आज मैं यहां चौथी बार आ रहा हूं। पहली बार 2013-14 में जब मैं आया तो इस इलाके की सड़कें खराब थीं। तब मैंने ठीक कराने का वादा किया था, मैंने जो कहा, वो किया।’
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबका विकास किया है
अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, ‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबका विकास किया है। इसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप जिन्होंने काम किया है, उन्हें वोट दें।’
‘भाजपा वाले दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं‘
केजरीवाल ने इसके साथ ही भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा, ‘भाजपा से पूछिए कि उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं। मैं आप लोगों की तरह आम आदमी हूं। मैं नेता नहीं हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती। सिर्फ ईमानदारी से काम करता हूं। दिल्ली में भाजपा की केंद्र सरकार बैठी है, लेकिन इन्होंने केवल दिल्लीवालों को तंग किया है। मैं जेल गया तो भाजपा के एलजी दिल्ली चला रहे थे। उनके पास सारी ताकत थी। वो चाहते तो दिल्लीवालों के लिए अच्छा काम करते, लेकिन उन्होंने केवल काम रोका।’