केजरीवाल ने विधानसभा में रखा विश्वास मत, भाजपा विधायकों ने काटा हंगामा, मार्शल ने किया बाहर
नई दिल्ली, 29 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश रखते हुए केंद्र की मौदी सरकार और भाजपा पर जमकर जुबानी तीर चलाए। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामें के बाद विपक्ष के विधायकों को स्पीकर राखी बिड़ला ने सभी को पूरे दिन के लिए बाहर करने का आदेश दिया। इसके बाद मार्शल्स, बीजेपी के विधायकों को बाहर ले गए।
बीजेपी विधायक, स्कूलों में बने क्लासरूम में हुये भ्रष्टाचार के आरोपों को उठाने की मांग कर रहे थे। वहीं सदन में विश्वास मत पेश करने से पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम जनता को लगता है कि महंगाई अपने आप बढ़ रही है लेकिन ऐसा नहीं है। केंद्र के अनाप-शनाप टैक्स की वजह से महंगाई बढ़ रही है। इस टैक्स का खर्च आम लोगों पर नहीं किया जा रहा है बल्कि उससे अरबपति लोगों के लोन माफ किए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि एक ओर जहां पूरी दुनिया में पेट्रोल डीजल के दाम घटते हैं तो वहीं भारत में इसका दाम बढ़ता रहता है। आखिर ये पैसा कहां जा रहा है। ये पैसा ऑपरेशन लोटस में जाता है। जहां अलग-अलग राज्यों के विधायकों को डरा धमका के खरीदा जाता है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हुए थे लेकिन हमारे विधायक ईमानदार हैं।