केजरीवाल ने हरियाणा में किया रोड शो, बोले – ‘AAP के समर्थन के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार’
जगाधरी, 20 सितम्बर। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जगाधरी में रोड शो के उपरांत जनसभा की और आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार आदर्शपाल गुज्जर के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बिना हमारे (AAP) समर्थन के हरियाणा में कोई सरकार नहीं बन सकती।’
हरियाणा की जगाधरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और हरियाणा के लाल @ArvindKejriwal जी ने Road Show के दौरान जनता को किया संबोधित👇#HaryanaKaHaalBadlegaKejriwal pic.twitter.com/ildmr3ncp1
— AAP (@AamAadmiParty) September 20, 2024
जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं चाहता तो आराम से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता था। 14 साल के बनवास के बाद जब भगवान राम लौटे थे तो सीता मैया को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थ। इसी तरह केजरीवाल भी अग्नि परीक्षा देगा।’
‘केजरीवाल ईमानदार है, तभी देना वोट‘
AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘ये लोग मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल बेईमान और भ्रष्ट है। मैंने दिल्ली की जनता को कहा कि सीएम पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यदि आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है, तो मुझे वोट मत देना। लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है, तभी वोट देना।’
‘जनता दोबारा जिताएगी, तभी बैठेंगे कुर्सी पर‘
पूर्व सीएम ने कहा, ‘यदि दिल्ली की जनता को लगता है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है और दिल्ली की जनता जब दोबारा वोट देकर जिताएगी, तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा वरना नहीं बैठूंगा। मुझे नहीं लगता किसी भी नेता ने आज तक इतनी हिम्मत की है।’