नागपुर, 1 मार्च। करुण नायर के दमदार शतक (नाबाद 132 रन, 280 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) व पिछली पारी के शतकवीर दानिश मालेवार (73 रन, 162 गेंद, पांच चौके) संग उनकी बहुमूल्य साझेदारी की मदद से गत उपजेता विदर्भ ने यहां रणजी ट्रॉफी 90वें सत्र के फाइनल में केरल के खिलाफ अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली और चौथे दिन शनिवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में चार विकेट पर ही 249 रन बनाकर कुल बढ़त 286 रनों तक पहुंचा दी।
Stumps on Day 4!
Vidarbha move to 249/4, leading by 286.
Karun Nair (132*) & Danish (73) Malewar put on a 182-run stand
MD Nidheesh, Jalaj Saxena, Aditya Sarvate & Akshay Chandran picked up 1 wicket each#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/AHEijPNj71
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
विदर्भ के 379 रनों के जवाब में रणजी इतिहास का पहला फाइनल खेल रहे केरल की पहली पारी शुक्रवार को 342 रनों पर सीमित हुई थी और उसे 37 रनों की लीड खानी पड़ी थी। अब 33 वर्षीय नायर की इस पारी से विदर्भ रणजी ट्रॉफी के अपने तीसरे खिताब के काफी करीब पहुंच गया है। रविवार को फाइनल का पांचवां व अंतिम दिन है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि विदर्भ सीधी जीत की कोशिश करता है अथवा पहली पारी की बढ़त के आधार पर ही चैम्पियन का फैसला होता है।
💯 for Karun Nair 👏
A splendid knock on the big stage under pressure 💪
It's his 9⃣th 1⃣0⃣0⃣ in all formats combined this season, and the celebration says it all👌🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/9MvZSHKKMY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
सत्र में कुल रणजी ट्रॉफी के 4 सहित कुल नौ शतक लगा चुके हैं नायर
जहां तक नायर का सवाल है तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अपना चौथा शतक जड़ा। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी पांच शतक लगाए हैं, जिससे चालू सत्र में उनके नाम कुल नौ शतक हो गए हैं। हालांकि 19वें ओवर में अक्षय चंद्रन ने ईडन एपल टॉम की गेंद पर पहली स्लीप में नायर का आसान कैच टपका दिया। नायर उस समय 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह जीवनदान पाने के बाद नायर ने शतकीय पारी खेलने के साथ केरल के गेंदबाजों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
विदर्भ को हालांकि दूसरी पारी अच्छी शुरुआत नहीं मिली और पहले सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाज निकल गए। अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना (1-76) ने दूसरे ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (एक) को बोल्ड मार दिया तो मध्यम तेज गेंदबाज एम डी निधीश (1-37) की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ध्रुव शोरे (पांच) का शानदार कैच पकड़ा (2-7)।
नायर व मालेवार के बीच तीसरे विकेट पर 182 रनों की साझेदारी
लेकिन नायर और पहली पारी में शानदार 153 रन बनाने वाले मालेवार ने इसके बाद धैर्य व एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए केरल के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए। 59वें ओवर में जलज सक्सेना पर सिंगल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 23वां शतक पूरा करने वाले नायर व मालेवार के बीच 182 रनों की साझेदारी अक्षय चंद्रन (1-29) ने तोड़ी, जिन्होंने मालेवर को स्लिप में कप्तान सचिन बेबी के हाथों कैच कराया।
With his 9⃣4⃣4⃣th run, Vidarbha's Yash Rathod becomes the highest run-getter in the 2024-25 #RanjiTrophy season 👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/ht4XcmZBFq
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
यश राठौड़ मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
यश राठौड़ (24 रन, 56 गेंद, दो चौके) ने इसके बाद नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। वह आदित्य सरवटे (1-55) का शिकार बने। राठौड़ हालांकि इस दौरान अपनी पारी का आठवां रन बनाते ही मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा रन (960 रन) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मध्य प्रदेश के शुभम शर्मा के 943 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ा। दिन का खेल खत्म होते समय नायर के साथ कप्तान अक्षय वाडकर (नाबाद चार) क्रीज पर मौजूद थे।
