कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई बोले – ‘संजय राउत चीन का एजेंट है, ये देशद्रोही है’
बेलगावी, 22 दिसम्बर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत को चीन का एजेंट करार देते हुए उन्हें देश का गद्दार बताया है।
‘राउत तरह की बात करते रहे तो हम उनके खिलाफ कानूनी काररवाई करेंगे‘
बसवराज बोम्मई ने मीडिया के सामने कहा, ‘संजय राउत देश की एकता और अखंडता को खराब कर रहे हैं, मुझे संदेह है कि क्या वह चीन के पक्ष में हैं? ये चीन का एजेंट है, ये देशद्रोही है।’ भाजपाशासित राज्य के मुख्यमंत्री ने राउत को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर वह (शिवसेना नेता) इस तरह की बात करते रहे तो हम उनके खिलाफ कानूनी काररवाई करेंगे।’
राउत ने कहा था – ‘जैसे चीन तवांग क्षेत्र में घुसा है, वैसे हम कर्नाटक में घुसेंगे‘
दरअसल, सीएम बोम्मई शिवसेना सांसद राउत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि जैसे चीन तवांग क्षेत्र में घुसा है, वैसे हम कर्नाटक में घुसेंगे। ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा था, ‘जैसे चीन घुसा है, हम (कर्नाटक) में घुसेंगे। हमें किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। हम इसे चर्चा के जरिए सुलझाना चाहते हैं, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री आग भड़का रहे हैं। महाराष्ट्र में कमजोर सरकार है और इस पर कोई स्टैंड नहीं ले रही है।’