
पैगंबर मोहम्मद विवाद : कंगना ने बताया क्यों है हिन्दू होने पर गर्व, आमिर खान की फिल्म का दिया उदाहरण
मुंबई, 12 जून। कंगना रनौत ने नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के बाद मचे बवाल पर अपना रिऐक्शन सोशल मीडिया पर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में पीके फिल्म का एक सीन है, जिसमें शिव बना एक कलाकार वॉशरूम में दिखाई दे रहा है जबकि दूसरी तस्वीर में नूपुर शर्मा का पुतला लटका दिख रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस मामले को लेकर शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में बवाल और प्रदर्शन हुआ। कंगना का बयान इसी के बाद आया है। कंगना का कहना है कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है।
कंगना बोलीं – ये सचेत करने वाला व्यवहार है
कंगना रनौत देश-दुनिया में हो रहीं घटनाओं पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। हाल ही में नूपुर शर्मा मामले पर मचे बवाल के बाद उन्होंने कुछ इंस्टा पोस्ट किए हैं। कंगना ने पीके फिल्म का सीन शेयर किया है जिसमें आमिर खान, शिव बने कलाकार के साथ वॉशरूम में दिख रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साथ में लिखा है, ‘यही कारण है कि मुझे हिन्दू होना पसंद है, ऐसी बेहूदा चीज के बाद भी मेरे शिवम परेशान नहीं हुए… इससे मेरी स्पिरिचुऐलिटी (धार्मिकता) और आस्था पर भी फर्क नहीं पड़ा। बस एक महिला ने आवेश में आ कर हदीस को कोट कर दिया तो पूरे देश को सिर पर उठा लिया है, किस तरह के लोग ऐसा करते हैं… बहुत सचेत करने वाला व्यवहार है।’
पुतला लटकाने पर जताया गुस्सा
कंगना ने वो तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें विरोध में नूपुर शर्मा का पुतला लटका दिख रहा है। उन्होंने लिखा है, यह डरावनी तस्वीर अफगानिस्तान की नहीं है, यह भारत है, शांतिप्रिय लोग नूपुर का पुतला लटका रहे हैं।