Site icon Revoi.in

कंडाला सहकारी बैंक घोटाला: ईडी ने केरल में बैंक कार्यालय और अधिकारियों के आवासों पर की छापेमारी

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 9 नवंबर। दक्षिणी केरल जिले में स्थित एक सहकारी बैंक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी एक दिन बाद बृहस्पतिवार को भी जारी रही। ईडी ने यहां कट्टाकड़ा के पास कंडाला सेवा सहकारी बैंक और बैंक के पूर्व अध्यक्ष तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के स्थानीय नेता एन.बासूरंगन के आवासों सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की।

छापेमारी के बीच बासूरंगन को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईडी मामले के संबंध में भाकपा नेता से पूछताछ कर रही थी। उन्हें फिलहाल यहां एक निजी अस्पताल के कार्डियक आईसीयू में भर्ती किया गया है। छापेमारी के बाद भाकपा की जिला समिति के सदस्य ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने बासूरंगन के खिलाफ अतीत में कार्रवाई की थी और उन्हें अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

ईडी ने बैंक में कई करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की सूचना मिलने के बाद छापेमारी शुरू की, जिसे 24 से ज्यादा घंटे बीत चुके हैं। बैंक के पूर्व अध्यक्ष और कुछ अन्य अधिकारी जांच के दायरे में हैं।