ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : स्पिनर्स की मारक गेंदबाजी के बाद कमलिनी का नाबाद पचासा, गत चैम्पियन भारत फाइनल में
कुआलालम्पुर, 31 जनवरी। पारुनिका सिसोदिया (3-21) की अगुआई में तीन वामहस्त स्पिनरों की मारक गेंदबाजी के बाद सलामा बल्लेबाज जी. कमलिनी ने नाबाद पचासा (56 रन, 50 गेंद, आठ चौके) जड़ने के साथ गत चैम्पियन भारत का काम आसान कर दिया, जिसने शुक्रवार को यहां एकतरफा सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर अपना अपराजेय क्रम जारी रखते हुए ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली।
𝗜𝗻𝘁𝗼 𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 👏 👏
The unbeaten run in the #U19WorldCup continues for #TeamIndia! 🙌 🙌
India march into the Final after beating England by 9⃣ wickets and will now take on South Africa in the summit clash! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/rk4eoCA1B0 #INDvENG pic.twitter.com/n3uIoO1H1Q
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
पारुनिका, वैष्णवी व आयुषी के सामने इंग्लैंड 113 रनों पर सीमित
बेयूमास ओवल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पारुनिका, वैष्णवी शर्मा (3-23) व आयुषी शुक्ला (2-21) के सामने आठ विकेट पर 113 रनों तक ही जा सकी। जवाबी काररवाई में निकी प्रसाद की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ओपनरद्वय कमलिनी व गोंगागी त्रिशा (35 रन, 29 गेंद, पांच चौके) की पारियों की बदौलत 15 ओवरों में एक विकेट पर 117 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।
📸 📸
𝗜𝗻 𝗣𝗶𝗰𝘀: Summing up #TeamIndia's dominating performance in the #U19WorldCup Semi-Final 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/rk4eoCA1B0 #INDvENG pic.twitter.com/ZOLzTy6tWF
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
भारत की रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर
भारत अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 105 रनों तक सीमित करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 18.1 ओवरों में पांच विकेट पर 108 रन बनाने के साथ पहली बार फाइनल की अर्हता पाई।
𝗢𝗡𝗟𝗬 𝗧𝗪𝗢 𝗥𝗘𝗠𝗔𝗜𝗡 👀
South Africa and India will lock horns in the Final of the #U19WorldCup 2025 🇿🇦 🇮🇳 pic.twitter.com/hedKUa4qAh
— ICC (@ICC) January 31, 2025
कमलिनी व त्रिशा ने पहले विकेट पर जोड़े 60 रन
भारत की जवाबी काररवाई की बात करें तो त्रिशा व व कमलिनी ने आक्रामक शुरुआत की, जिससे पॉवर प्ले में बिना किसी नुकसान के 44 रन आ गए। दोनों के बीच 60 रनों की भागीदारी के बाद त्रिशा को वामहस्त स्पिनर फोबे ब्रेट ने बोल्ड किया। कमलिनी ने इसके बाद सानिका चाल्के (नाबाद 11 रन, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 57 रनों की साझेदारी से दल को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने लगातार स्वीप और पैडल शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। ऐसे शॉट खेलने के प्रयास में छह में से पांच बल्लेबाज बोल्ड हुईं। हालांकि इंग्लैंड ने चौथे ओवर तक बिना विकेट खोए 37 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसी स्कोर पर पारुनिका ने दो झटके दे दिए।
India overcame a fiery England start to continue their unbeaten run into the #U19WorldCup Final 🎇
A recap of their brilliant win 🎥⬇#INDvENGhttps://t.co/LPp22aONQ7
— ICC (@ICC) January 31, 2025
टीम की सर्वोच्च स्कोरर डेविना पेरिन (45 रन, 40 गेंद, छह चौके, दो छक्के) व नोरग्रोव (30 रन, 25 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट पर 44 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की। लेकिन इसके बाद 11 रनों के भीतर अगले छह विकेट गिर गए। इनमें 16वें ओवर में वैष्णवी की गेंदों पर गिरे तीन विकेट भी शामिल थे।
Parunika Sisodia stole the show with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England to reach the #U19WorldCup Final! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/rk4eoCA1B0#INDvENG pic.twitter.com/os2b03TbdN
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 31, 2025
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पारुनिका ने कहा, ‘मैंने एक ही जगह पर गेंदबाजी की और गेंद को अपना काम करने दिया। इससे मुझे मदद मिलती है। मुझे नई चीजों को आजमाने के लिए अपने सामने एक बल्लेबाज की जरूरत थी। फाइनल में खेलना हमारी इच्छा थी और हम सभी के लिए यही लक्ष्य है।’
