हाथरस सत्संग हादसा : न्यायिक जांच आयोग ने शुरू किया काम, कई लोगों के दर्ज किए बयान
हाथरस, 7 जुलाई। हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में यूपी सरकार की ओर से नियुक्त न्यायिक जांच आयोग ने रविवार को अपना काम शुरू कर दिया और पहले दिन कई लोगों के बयान दर्ज किए। उल्लेखनीय है कि भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से हुई 121 मौतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी।
जस्टिस बृजेश बोले – ‘हम जल्द ही पब्लिक नोटिस जारी करेंगे‘
न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘कई लोगों से पूछताछ की गई है। हम जल्द ही पब्लिक नोटिस जारी करने जा रहे हैं। जिसमें हम लोगों को बुलाएंगे। जो भी सम्बंधित हैं, सबसे पूछताछ की जाएगी।’
न्यायिक जांच टीम के अन्य दो सदस्य रिटायर्ड आईएएस भावेश कुमार सिंह और रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव हैं। टीम ने हाथरस जिले के आला अधिकारियों से बातचीत की, घटना स्थल का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी जानकारी जुटाई।
वहीं रिटायर्ड आईपीएस भावेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों से बातचीत की जाएगी, वे जो अभिलेख देंगे, चाहे वह वीडियो हो या ऑडियो हो, उन सबको शामिल किया जाएगा। नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा से पूछताछ पर टीम ने कहा, ‘हम किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहे हैं। टीम को जिस किसी की भी आवश्यकता होगी, उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। सबसे जानकारी ली जाएगी।
इस बीच न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान देने पहुंचे लोगों में एक दिलीप पाठक ने बताया कि वहां सेवादारों की कमी थी। पुलिस, प्रशासन को अंदर नहीं जाने दिया। अंदर जाने देते तो शायद ऐसा नहीं होता। वहीं जांच टीम से मिले युवक रवि कुमार ने कहा कि बाबा की जितनी भी संपत्ति है उसकी नीलामी कर पीड़ित परिवारों को दे देनी चाहिए।