जम्मू-कश्मीर : जेएमसी ने पास किया नाम बदले जाने का प्रस्ताव, शेख नगर अब शिवनगर तो अम्फल्ला चौक बना हनुमान चौक
जम्मू, 12 जून। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने शहर के दो स्थानों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इसके तहत शेख नगर का नाम अब शिवनगर हो गया है और और अम्फल्ला चौक अब हनुमान चौक के नाम से जाना जाएगा।
जेएमसी के मेयर चंद्र मोहन गुप्त ने प्रस्ताव पास किए जाने की जानकारी दी। चंद्र मोहन ने बताया, ‘जेएमसी ने शेख नगर का नाम बदलकर शिवनगर और अम्फल्ला चौक का नाम हनुमान चौक करने का प्रस्ताव पारित किया है।’
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जम्मू में राजकीय महिला पीजी कॉलेज गांधीनगर का नाम डोगरी भाषा की पहली आधुनिक कवयित्री पद्मश्री पद्मा सचदेव के नाम पर कर दिया गया था। चंद्र मोहन गुप्त ने ही नाम का उद्घाटन किया था।
पद्मा सचदेव को कवयित्री के साथ-साथ एक लेखिका के तौर पर भी जाना जाता है। वह डोगरी के अलावा हिन्दी में भी लिखती थीं। उन्हें 1971 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था। पिछले साल अगस्त में पद्मा सचदेव का निधन हो गया था।