Site icon hindi.revoi.in

झारखंड की खनन सचिव आईएएस पूजा सिंघल निलंबित, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने किया था गिरफ्तार

Social Share

रांची, 12 मई। झारखंड में सत्तारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की खनन सचिव आईएएस पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के चलते अब सेवाओं से निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के खनन मंत्रालय की सचिव पूजा सिंघल को लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि राज्य सरकार को इस विषय में जो भी कानूनी काररवाई करनी होगी, वह शुरू करेगी।

पूजा सिंघल के कारोबारी पति अभिषेक झा की भी हो सकती है गिरफ्तारी

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूजा सिंघल के कारोबारी पति अभिषेक झा से भी पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। दंपति से कथित तौर पर जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट व वित्तीय सलाहकार सुमन कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है खूंटी में मनरेगा राशि की कथित हेराफेरी से जुड़े धनशोधन मामले एवं अन्य आरोपों की जांच के सिलसिले में सिंघल और उनके पति को ईडी ने पेश होने का समन भेजा था। इसके बाद बीते मंगलवार को पूजा सिंघल पेश हुई थीं, जहां उनसे नौ घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई थी।

बीते दिनों ईडी ने अवैध खनन मामले में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के यहां छापेमारी की थी, जिसमें जांच एजेंसी ने 17 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था। पूजा सिंघल के सभी ठिकानों से कुल 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई थी।

Exit mobile version