झारखंड : सीएम चंपई सोरेन 5 फरवरी को हासिल करेंगे विश्वास मत, कैबिनेट की पहली बैठक में 3 प्रस्तावों पर मुहर
रांची, 2 फरवरी। झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली नवगठित गठबंधन सरकार पांच फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी। कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की पहली बैठक के बाद यह जानकारी दी।
आलमगीर आलम ने मीडिया से कहा, ‘राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण पांच फरवरी को दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन होगा।’
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को यहां राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली।
‘झारखंड के विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरू किए हैं, उसे हमें पूरा करना है’
सीएम पद की शपथ लेने के बाद सोरेन ने कहा, ‘आज झारखंड में मुझे जो दायित्व मिला… यहां के सर्वांगीण विकास के लिए हेमंत सोरेन ने जो काम शुरू किए हैं, उसे हमें पूरा करना है। जनता की आशा, आकांक्षा के अनुरूप हम काम करेंगे… हमारी सरकार झारखंड के सभी वर्ग, समुदाय के लिए काम करेगी।’
हेमंत सोरेन के बारे में पूछे जाने पर सीएम चंपई ने कहा, ‘वह (हेमंत सोरेन) हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और वह इसमें सफल होंगे। न्याय के लिए उनकी लड़ाई।’ शपथ लेने के बाद चंपई सोरेन ने रांची के सिद्धो कान्हो पार्क में सिद्धो-कान्हो को श्रद्धांजलि दी।
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, शहीद सिदो कान्हू उद्यान परिसर स्थित शहीद सिदो-कान्हू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य मिला।
झारखंड के वीर शहीद अमर रहें !
वीर शहीद सिदो-कान्हू अमर रहें ।
जय झारखंड !! pic.twitter.com/GLX3MYhQb8— Champai Soren (@ChampaiSoren) February 2, 2024
इस बीच सीएम चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ देर बाद ही झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक हुई। प्रोजेक्ट भवन में आहूत चंपई कैबिनेट की बैठक में तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी। ये तीनों प्रस्ताव इस प्रकार हैं :-
- हेमंत सोरेन सरकार में 9 से 29 फरवरी तक बुलाए गए बजट सत्र को विलोपित किया गया।
- राजीव रंजन को फिर से झारखंड का महाधिवक्ता बनाया गया।
- 5 और 6 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र होगा।
कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद सीएम चंपई सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘मैं आज सभी को बधाई देता हूं। पिछले चार सालों में जो कार्य हेमंत सरकार ने किए हैं, वो सराहनीय हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना में भी काम किया। आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम किया।’
‘आंदोलनकारियों के सपनों को मजबूत किया जाएगा‘
सोरेन ने कहा, ‘आंदोलनकारियों के सपनों को मजबूत किया जाएगा। दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों को हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई योजना को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी और सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा, प्राथमिकता दी जाएगी और जनता के हित में कार्य किए जाएंगे, ताकि यह राज्य आगे बढ़ सके।’
राहुल की न्याय यात्रा में भी शामिल होने पाकुड़ गए चंपई
वहीं, विधायकों के हैदराबाद जाने के सवाल पर सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि उन्हें हैदराबाद भेजने में कोई दिक्कत नहीं, वे आंनद लेंगे और वापस आ जाएंगे। कैबिनेट की बैठक खत्म कर सीएम सोरेन पाकुड़ निकल गए, जहां वह राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे।