महिला बिग बैश लीग : रेनेगेड्स की जीत में जेमिमाह चमकीं, स्मृति का पचासा सिडनी के काम न आया
होबार्ट, 27 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलियाई महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को प्रभावी प्रदर्शन किया। लेकिन स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बावजूद गत चैंपियन सिडनी थंडर को मेलबर्न रेनेगेड्स के हाथों नौ रनों की पराजय झेलनी पड़ी। रेनेगेड्स के लिए मैच जिताऊ जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
चैंपियन सिडनी थंडर की लगातार पांचवीं पराजय
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पांच विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में सिडनी थंडर की टीम आठ विकेट पर 133 रनों तक ही पहुंच सकी। सिडनी थंडर की टीम इस बार अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और उसे लगातार पांच मैचों में पराजय झेलनी पड़ी है।
24 घंटे पूर्व मेलबर्न स्टार्स से भी पिटने वाली सिडनी थंडर की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। लेकिन लेकिन हरमनप्रीत कौर और रॉड्रिग्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रेनेगेड्स के लिए खिताब की संभावनाएं लगातार बनी हुई हैं।
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 64 रनों (44 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की बेहतरीन पारी खेली। इसके बावजूद सिडनी थंडर की टीम142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब नहीं हो पाई। मंधाना को 16वें ओवर में उनकी हमवतन हरमनप्रीत कौर (1-35) ने बोल्ड कर दिया, जिससे सिडनी थंडर की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई।
इसके पूर्व रॉड्रिग्स ने रेनेगेड्स की टूर्नामेंट की तीसरी जीत की पटकथा लिखी। उन्होंने अपने नाबाद 75 रन सिर्फ 56 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से बनाए और जोसफीनन डूली (37) के साथ पहले विकेट पर 84 रनों की साझेदारी की।