विवाह से 2 दिन पूर्व जीत अदाणी ने शुरू की ‘मंगल सेवा’, हर वर्ष 500 दिव्यांग बहनों की शादी में मदद का लिया संकल्प
अहमदाबाद, 5 फरवरी। देश के अग्रणी उद्योगपतियों में शुमार अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने अपने विवाह से दो दिन पूर्व बुधवार को ‘मंगल सेवा’ की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने हर वर्ष 500 दिव्यांग बहनों की शादी में 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है।

21 नवविवाहित जोड़ों को 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान कर आशीर्वाद लिया
उल्लेखनीय है कि जीत अदाणी शुक्रवार, 7 फरवरी को सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे है। वैवाहिक समारोह यहीं अहामदाबाद में होगा। इसके पहले जीत ने आज अपने आवास पर 21 नवविवाहित दिव्यांग बहनों और उनके पतियों के साथ ‘मंगल सेवा’ शुरू की। इन जोड़ों को उन्होंने 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया।
गौतम अदाणी ने बेटे जीत व बहू दिवा को दिया आशीर्वाद
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस आयोजन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए जीत और होने वाली बहू दिवा को आशीर्वाद दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।”
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
गौतम अदाणी ने लिखा, “एक पिता के रूप में ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।‘
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं जीत अदाणी
उल्लेखनीय है कि जीत अदाणी वर्तमान में देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं। कम्पनी देश के आठ हवाई अड्डों के प्रबंधन एवं विकास से जुड़ी है। जीत हवाई अड्डा कारोबार के अलावा अदाणी समूह के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर कारोबार की भी निगरानी करते हैं। वह समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रभारी भी हैं।
वस्तुतः जीत की समाजसेवा की यह भावना उनकी मां प्रीति अदाणी से प्रेरित है। अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी अपने संगठन के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं।
