1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बिहार चुनाव के बीच जदयू का बागियों पर सख्त एक्शन – पूर्व मंत्री व विधायक सहित 11 नेता पार्टी से निष्कासित
बिहार चुनाव के बीच जदयू का बागियों पर सख्त एक्शन – पूर्व मंत्री व विधायक सहित 11 नेता पार्टी से निष्कासित

बिहार चुनाव के बीच जदयू का बागियों पर सख्त एक्शन – पूर्व मंत्री व विधायक सहित 11 नेता पार्टी से निष्कासित

0
Social Share

पटना, 25 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने संगठन के भीतर उपजी बगावत को लेकर सख्त कदम उठाया है और निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री व विधायक सहित अपने 11 बागी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर कार्य किया है, जिसके चलते इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि JDU ने बिहार में कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जो पहले चरण में 57 और दूसरे चरण की 44 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं। यही नहीं, जेडीयू के 2020 में जीते 43 विधायकों में से 23 विधायक यानी आधे से ज्यादा पहले चरण वाली सीटों से जीतकर आए थे।

निष्कासित नेताओं की सूची

जदयू से निष्कासित नेताओं में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार (जमालपुर, मुंगेर), पूर्व विधायक संजय प्रसाद (चकाई, जमुई), पूर्व एमएलसी श्याम बहादुर सिंह (बड़हरिया, सीवान), रणविजय सिंह (बड़हरा, भोजपुर), सुदर्शन कुमार (बरबीघा, शेखपुरा), अमर कुमार सिंह (साहेबपुर कमाल, बेगूसराय), आसमा परवीन (महुआ, वैशाली), लव कुमार (नवीनगर, औरंगाबाद), आशा सुमन (कदवा, कटिहार), दिव्यांशु भारद्वाज (मोतिहारी, पूर्वी चंपारण) व विवेक शुक्ला (जीरादेई, सीवान) शामिल हैं।

जेडीयू ने कहा कि इन सभी नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय या अन्य रूप से मैदान में उतरकर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी बागी रुख को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहले चरण की 36 सीटों पर जेडीयू की आरजेडी से टक्कर

इस बीच पहले चरण की जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें 57 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है। जेडीयू की पहले चरण की 36 सीटों पर आरजेडी से सीधी लड़ाई है और 13 सीटों पर कांग्रेस से मुकाबला है। इसके अलावा सात सीटों पर जेडीयू की लड़ाई सीपीआई माले से है और दो सीटों पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के साथ फाइट है.

वहीं, 23 सीटों पर राजद और भाजपा के बीच मुकाबला है तो कांग्रेस और भाजपा के बीच पहले चरण में सिर्फ 13 सीटों पर सीधी लड़ाई है। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) की 10 सीटों पर आरजेडी से सीधा मुकाबला करना पड़ रहा है तो भाकपा-माले पांच सीटों पर भाजपा से दो-दो हाथ करेगी। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी चार सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों से मुकाबला कर रही है तो उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के दोनों उम्मीदवारों का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी से है।

बिहार विधानसभा चुनाव की स्थिति

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहला चरण छह नवम्बर को संपन्न होगा जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवम्बर को होगी। मतगणना 14 नवम्बर को होगी। एनडीए ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करते हुए घोषणा की थी कि जेडीयू और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा व राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 6-6 सीटें दी गई हैं। सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code