
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज : जसप्रीत बुमराह की 11 माह बाद बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी
मुंबई, 31 जुलाई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के कारण लगभग 11 माह तक मैदान से बाहर रहने के बाद बतौर कप्तान भारतीय टीम में वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए सोमवार को घोषित राष्ट्रीय टीम की बागडोर इस सुपर फास्ट पेसर को सौंपी गई है।
रिंकू सिंह और जितेश शर्मा सहित कई नए चेहरे शामिल
उल्लेखनीय है कि बुमराह को हाल ही में क्रिकेट फिर से शुरू करने की मंजूरी दी गई थी और इसके बाद से वह मुंबई में प्रशिक्षण ले रहे हैं। टीम में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे आईपीएल सितारों के साथ कई नए चेहरे भी शामिल हैं। भारतीय टीम आयरलैंड से तीन टी20 मैच खेलेगी।
टीम : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, डब्ल्यू. सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार व आवेश खान।
गौरतलब है कि बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ की सर्जरी के बाद इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाए।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की
इस बीच चोटिल होने के कारण पिछले लगभग एक साल से बाहर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सोमवार को यहां केएससीए टी20 टूर्नामेंट का मैच खेल कर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। प्रसिद्ध ने माउंट ज्वाय क्रिकेट क्लब की तरफ से सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए।
इस तेज गेंदबाज से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘प्रसिद्ध फिट है और दिन के इस प्रदर्शन से उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी गेंदबाजी कर रहा था तथा हाल में उसने कुछ अन्य मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी की थी। वह एकदिवसीय मैचों में 10 ओवर का अपना कोटा पूरा करने में सक्षम है।’ भारत की तरफ से अब तक 11 वनडे खेल चुके प्रसिद्ध ने राष्ट्रीय टीम की तरफ से अपना आखिरी मैच अगस्त, 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था।