जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ‘ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बनकर जीता सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड
दुबई, 28 जनवरी। टीम इंडिया के सुपरफास्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को इतिहास रच दिया, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन्हें ‘ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024’ घोषित कर दिया। इसके साथ ही वह प्रतिष्ठित ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
Boom Boom Boomrah
A phenomenal year with the ball calls for the highest honour!@Jaspritbumrah93 is awarded the Sir Garfield Sobers Award for ICC Men's Cricketer of the Year
Congratulations Jasprit for the ultimate honour!#TeamIndia pic.twitter.com/S4DMcH30mJ
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
‘सर गारफील्ड सोबर्स‘ ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाले पहले भारतीय पेसर
31 वर्षीय बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और युवा क्रिकेटर हैरी ब्रुक को पछाड़कर ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह ट्रॉफी एक वर्ष में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर को दी जाती है। ‘पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड का नाम दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक सर गारफील्ड सोबर्स के नाम पर रखा गया है। गुजरे जमाने के इस दिग्गज कैरेबियाई ऑलराउंडर को सर गैरी सोबर्स के नाम से भी जाना जाता है।
An unforgettable year for the irrepressible Jasprit Bumrah, who claims the Sir Garfield Sobers Trophy for 2024 ICC Men's Cricketer of the Year pic.twitter.com/zxfRwuJeRy
— ICC (@ICC) January 28, 2025
‘आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर‘ अवार्ड भी जीता
वस्तुतः बुमराह ने पिछले वर्ष कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2024 में सबसे ज्यादा 86 विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 71 विकेट लिए। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही आईसीसी ने उन्हें 2024 का ‘आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ भी घोषित किया था। इसके अलावा आईसीसी ने बुमराह सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को वर्ष 2024 की टेस्ट टीम में भी शामिल किया है, जिसके कप्तान रोहित शर्मा बनाए गए हैं। बुमराह फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं।
अब तक 5 भारतीय क्रिकेटरों ने जीती है ‘सर गारफील्ड सोबर्स‘ ट्रॉफी
वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह ने पहली बार ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ ट्रॉफी जीती है। वह ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ ट्रॉफी जीतने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं। बुमराह से पहले राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और कोहली (2017, 2018) यह गौरव हासिल कर चुके हैं। कोहली यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दो बार जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं।
All #ICCAwards 2024 winners have been announced
Details https://t.co/0RUjDSARbH
— ICC (@ICC) January 28, 2025
आईसीसी ने की भारतीय पेसर की तारीफ
इस बीच आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड के लिए चुना गया। वर्ष 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में विरोधी टीमों पर दबाव बनाए रखा।’
आईसीसी ने कहा, ‘बुमराह के कौशल की झलक आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मिलती है, जिसमें उन्होंने 900 अंक का आंकड़ा पार किया और वर्षान्त में उनके नाम 907 अंक रहे, जो रैंकिंग के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सर्वोच्च हैं।’