जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
श्रीनगर, 11 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा इलाके के फ्रेसीपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उसने बताया कि आतंकवादियों द्वारा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया। उसने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, “एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है।” पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।