1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो हाईब्रिडआतंकियों को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो हाईब्रिडआतंकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो हाईब्रिडआतंकियों को किया गिरफ्तार

0
Social Share

श्रीनगर, 29 मई। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में LeT के दो हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। शोपियां में गिरफ्तार किए गए लश्कर के इन आतंकियों के नाम इरफान और उजैर हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कब्जे से 2 एके-56, 4 मैग्जीन, 102 जिंदा कारतूस, 2 हैंड ग्रेनेड, कैश, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और आधार कार्ड जब्त किया है।

  • कैसे पकड़े गए आतंकी?

लश्कर के इन आतंकियों को को पकड़ने के लिए 44RR और 178 Bn CRPF द्वारा विशेष इनपुट के बाद SOG शोपियां द्वारा बसकुचन में एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। आतंकियों को पकड़ने से पहले इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया था। पास के एक बाग में आतंकवादियों की आवाजाही देखी गई थी। सुरक्षाबलों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण दो लश्कर हाइब्रिड आतंकवादियों-इरफान बशीर और उजैर सलाम ने सरेंडर कर दिया और इस कारण संभावित मुठभेड़ टल गई।

  • आतंकियों के पास से ये चीजें बरामद

02 AK-56 राइफलें
04 मैगजीन
102 राउंड (7.62×39mm)
02 हैंड ग्रेनेड
02 पाउच
₹5400 नकद
01 मोबाइल फोन
01 स्मार्टवॉच
02 बिस्किट पैकेट
01 आधार कार्ड

आतंकियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। इस बारे में आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code