1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से की भेंट, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आधा घंटे तक हुई चर्चा
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से की भेंट, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आधा घंटे तक हुई चर्चा

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से की भेंट, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आधा घंटे तक हुई चर्चा

0
Social Share

नई दिल्ली, 3 मई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। पीएम आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग आधा घंटे तक चली बैठक में पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उमर अब्दुल्ला ने बीते दिनों कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में फैले जनाक्रोश ने उम्मीद की किरण जगाई है कि लोगों की मदद से आतंकवाद का जल्द ही खात्मा हो सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार आतंकवाद के खिलाफ लोगों के अभियान को मजबूत करने के लिए काम करेगी।

सीएम अब्दुल्ला ने केंद्र से अपील करते हुए कहा था कि ऐसे कदम न उठाएं, जिससे जनता अलग-थलग पड़ जाए। हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र हुआ था। इस दौरान अब्दुल्ला ने इस घटना को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था।

पीएम मोदी ने एक बार फिर दिया कड़ा संदेश

वहीं, पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक बार फिर भारत के कठोर रुख की पुष्टि की। उन्होंने शनिवार को कहा कि देश आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने यह घोषणा चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लॉरेन्को के साथ चर्चा के बाद की। उन्होंने कहा, ‘हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक काररवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

गौरतलब है कि पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव व्याप्त है। पीएम मोदी आतंकवादियों और उनके समर्थकों को दंडित करने की बात कह चुके हैं। इसी क्रम में भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code